बार बार बुखार लौट आने का उपचार

814

बार-बार हो जाने वाला यह बुखार गरीबों को, जेल के बन्दियों को, विटामिन के कमी से, पिस्सुओं और जुओं के काटने से एकाएक हो जाता है। सिर और कमर में दर्द होता है, अंग टूटते हैं, आँखें लाल हो जाती हैं, 6-7 दिन के पश्चात् पसीना आकर यह ज्वर उतर जाता है । ज्वर के दौरान दस्त भी आ सकते हैं । ज्वर उतर जाने के पश्चात् एक सप्ताह के बाद दोबारा इसी प्रकार पुन: 2-4 बार तक ज्वर लौट-लौट कर आता रहता है रोगी जिसके कारण काफी कमजोर हो जाता है। हिलने-डुलने के अयोग्य हो जाता है, उसके यकृत और तिल्ली बढ़ जाते हैं। पेट में दर्द भी हो सकता है तथा त्वचा पीलिया रोग की भाँति पीली हो जाती है ।

बार बार बुखार आने का एलोपैथिक चिकित्सा

इस रोग में संखिया से निर्मित औषधियाँ लाभकारी सिद्ध होती हैं ।

मेफारसेन 40 से 60 मि.ग्रा. या नियोआर्स फेनामाईन 0.6 ग्राम का शिरा में इन्जेक्शन लगायें ।

पेनिसिलिन 3 लाख यूनिट का प्रत्येक 12 घण्टे के अन्तराल से नितम्ब की माँसपेशी में इंजेक्शन लगाना उपयोगी है ।

टेरामायसिन (फाइजर कंपनी) 250 मि.ग्रा. का एक कैप्सूल प्रत्येक 5 घण्टे के अन्तराल से 1 गिलास ताजे जल से 5-6 दिन तक निरन्तर दें ।

अन्य औषधियाँ – एक्रोमायसिन (सायनेमिड कम्पनी), ऑक्सीस्टेक्लीन, (साराभाई कम्पनी) का इन्जेक्शन अथवा विस्ट्रेपेन इन्जेक्शन (एलेम्बिक) या इण्टेरोमाइसेटिन (डेज कम्पनी) का आयु तथा रोगानुसार प्रयोग लाभकारी होता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें