Homeopathic Medicine for Small Pox

609

यह भी एक प्रकार की चेचक ही है किन्तु दोनों में अर्थात् बड़ी माता और छोटी माता में थोड़ा अन्तर है जो इस प्रकार है- बड़ी माता के दाने धीरे-धीरे करके लगभग एक साथ ही पूरे शरीर पर निकलते हैं जबकि छोटी हैं । बड़ी माता के दाने बड़े आकार के होते हैं जबकि छोटी माता के दाने छोटे आकार के । बड़ी माता के दाने चपटे होते हैं जबकि छोटी माता के दाने ऊपर की ओर उठे हुये नुकीले होते हैं। बड़ी माता के दाने कुछ दिनों बाद बीच में से फट जाते हैं और सूख जाने पर उनसे छिछड़े उतरते हैं जबकि छोटी माता के दाने न तो फटते हैं और न ही उनसे छिछड़े उतरते हैं, वे केवल यथास्थान सूख जाते हैं ।

यह रोग वास्तव में बड़ी माता का ही एक प्रकार है अतः इसके लक्षण और पथ्यापथ्य बड़ी माता के अनुसार ही हैं । बड़ी माता में बताई गई दवायें लक्षणों के अनुसार इस छोटी माता रोग में भी दी जा सकती हैं । अन्य कुछ दवायें यहाँ बता रहे हैं ।

रसटॉक्स 3, 30- यह इस रोग की अति उत्तम और सबसे प्रमुख दवा है । इस दवा की रोग की किसी भी अवस्था में दिया जा सकता है । अत्यधिक खुजली होने पर यह दवा विशेष लाभप्रद है ।

एण्टिम टार्ट 6– यदि रसटॉक्स से लाभ न हो तो यह दवा दें ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें