हाई यूरिक एसिड का होम्योपैथिक दवा [ Homeopathic Medicine For Uric Acid In Hindi ]

uric acid ka homeopathic ilaj | Uric acid Medicine

21,915

इस पोस्ट में हम यूरिक एसिड बढ़ने और गठिया का इलाज होमियोपैथी द्वारा कैसे किया जाये ये जानेंगे।

सबसे पहले हम ये जानेंगे कि हमारे शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ जाया करता है। जिन खाद्य पदार्थों में Purine की मात्रा होती है और जब हम वैसे खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करते हैं तो यूरिक एसिड बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। उदाहरण के लिए अगर हम दही, puls food, मशरूम, सोयाबीन, फलियां का सेवन ज्यादा करते हैं तो शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की चान्सेस बढ़ जाता है। यूरिक एसिड एक वेस्ट प्रोडक्ट है जिसे निकालने का काम किडनी है होता है और अगर किडनी पूरी तरह से यूरिक एसिड को हमारे शरीर से बाहर नहीं निकालता तो शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है।

अगर हमारे शरीर में 6% से ज्यादा यूरिक एसिड है तो उसे हम यूरिक एसिड का बढ़ना कहते हैं, और इसी स्थिति को गठिया भी कहा जाता है। यूरिक एसिड छोटे-छोटे क्रिस्टल बना लेता है और हमारे शरीर के जॉइंट्स ( जोड़ों ) में छुप जाता है। इस कारण से छोटे-छोटे जॉइंट्स ( जोड़ों ) में दर्द और सूजन हो जाता है। कभी-कभी वो एरिया गरम भी हो जाता है।

अगर लम्बे समय तक यूरिक एसिड बढ़ा रहे या गठिया बना रहे तो गांठ से बनने लग जाते हैं। एलोपैथी में इसका इलाज उचित रूप से नहीं हो पता है। अगर आप गठिया का एलोपैथिक इलाज लम्बे समय से करा रहे हैं तो यूरिक एसिड का घटना-बढ़ना बना रहता है। कभी दर्द ठीक रहता है कभी फिर से शुरू हो जाता है। हमें इस रोग में यूरिक एसिड को शरीर से कम करना ही है साथ में जिस कारण से बन रहे हैं उसका भी पूर्ण इलाज करना है।

यूरिक एसिड के लिए होम्योपैथिक दवा

Berberis Pentarkan – ये Willmar Schwabe की मेडिसिन है। इसमें कई दवा मिली हुई है जैसे Berberis vulgaris जोकि किडनी को मजबूत बनाता है। Lycopodium जोकि की पेट को सही करता है जिससे यूरिक एसिड जमा नहीं हो पता। Urtica Urens जोकि बना हुआ यूरिक एसिड क्रिस्टल को बाहर निकालता है। इस दवा की दो गोली दिन में तीन बार खाली पेट लेनी है। इसका मूल्य करीब 140 रूपए है। इसे किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से आप प्राप्त कर सकते हैं।

Acid benzoic 200 – ये भी यूरिक एसिड या गठिया की बहुत ही अच्छी मेडिसिन है। इसे 2 बून्द सुबह और शाम खाली पेट कम से कम 6 महीने तक जरूर लें।

Urtica urens Q – ये दवा SBL कंपनी की लें। इसकी 20 बून्द आधे कप पानी में दिन में दो बार, सुबह और शाम में लें। इसका इस्तेमाल 6 महीने तक करें।

इन तीनों मेडिसिन को खाली पेट इस्तेमाल करने से आपका गठिया रोग या बढ़ा हुआ यूरिक एसिड जड़ से ठीक हो जायेगा। तीनो दवा को 15 मिनट के इंटरवल पर लिया जा सकता है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

4 Comments
  1. subway runner says

    Greetings from Los angeles! I’m bored to death at work so
    I decided to browse your blog on my iphone during lunch break.
    I really like the information you present here and can’t wait to take a look when I
    get home. I’m surprised at how quick your blog loaded on my cell
    phone .. I’m not even using WIFI, just 3G ..
    Anyways, fantastic blog!

    1. Dr G.P.Singh says

      as you wish.

  2. Ruthie Davis says

    It’s awesome in support of me to have a web site, which is good designed for my know-how.
    thanks admin

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks to you also.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें