बुढ़ापे ( स्त्री, पुरुष दोनों ) की कुछ खास होम्योपैथिक दवाएं – होम्योपैथिक ट्रीटमेंट

1,853

बुढ़ापे ( स्त्री, पुरुष दोनों ) की होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा कुछ खास होम्योपैथिक दवाएं

प्रश्न –  भयभीत होने के बाद रोगी चुपचाप रहे। अंधेरे में और अकेला रहने से डरे।

उत्तर –  स्ट्रामोनियम 200 या 1M

प्रश्न – रोगी बहुत बातूनी हो जाये, बात करते-करते विषय बदल ले। शक्की हो जाये।

उत्तर – लैकेसिस 200 या 1M

प्रश्न – बुढ़ापे में धन लुट जाने या खत्म हो जाने का डर। बहुत पैसा होते हुए भी हमेशा मेरा पैसा खत्म हो जायेगा यही बात करे।

उत्तर – कैल्केरिया फ्लोर 200 या 1M

प्रश्न – समय से पहले बुढ़ापा आ जाये। बुढ़ापे में बच्चों की सी हरकत करे। बुद्धि ह्रास।

उत्तर – बैराइटा कार्ब 200 या 1M

प्रश्न – जब 50 वर्ष की उम्र में ही 80 वर्ष की उम्र लगे, याददाश्त कम, शरीर के अंगों का स्वतः हिलना।

उत्तर – एम्ब्रा ग्रीसिया Q या 30

प्रश्न – खासकर जब रोगी कुंवारा हो या जबरदस्ती कामेच्छा दबाने के फलस्वरूप हुए दुष्परिणाम।

उत्तर – कोनियम मैक 30 या 200

प्रश्न – बुढ़ापे में रोगी गुमसुम और निष्क्रिय रहे, चुपचाप बैठा या लेटा रहे। किसी भी काम या वार्तालाप में रूचि न ले।

उत्तर – सीपिया 200 या 1M

प्रश्न – जीवन भर घुटते रहने ( खासकर औरतों में ), मनोभाव दबाते रहने, आदि, के फलस्वरूप हुए विकार। रोगी अकेला रहना चाहे। जीवन से निराश हो जाये।

उत्तर – स्टैफिसैग्रिया 200 या 1M

प्रश्न – जीवन में आए दुःख और चिन्ताओं के फलस्वरूप रोगी अपने आप में कुढ़ता रहे, दुखी रहे, आँसू बहाये, किसी को कुछ न बताए। तम्बाकू की खुशबू एवं कॉफी रास न आये।

उत्तर – इग्नेशिया 200 या 1M

प्रश्न – तुनक मिजाज। कुछ भी पूछे जाने से गुस्सा करे। गुस्सा दबाने के बाद रोग बढ़े।

उत्तर – कोलोसिन्थ 30 या 200

 

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

4 Comments
  1. randhir says

    hoemeopathic remeady for dangue fever and preventive medicine

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Rhus Tox 30 in morning, Antim Crud 30 in evening and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

  2. Pawan kumar says

    My daughter is 4years old.her weight is 38 kg.she is craving for food. she always want food even after eating.we are very anxious about her.

    1. Dr G.P.Singh says

      Aap rogi ka rang tatha rogi ka hight likhen taki sahi dawa ka selection kiya ja sake. tatkal fayada ke liye aap Antim Crud 30 subah ek bund len tatha Calcaria carb 200 subah 15 din ke antral par len. Pura laxan likhane ke bad punah dawa ka selection kar batlaya ja sakega.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें