जुकाम का इलाज – Jukam Ka Ram Ban ilaj

1,836

जुकाम के लिए मुख्य-मुख्य औषधियां

एकोनाइट – शुरू-शुरू में सर्दी लगने पर जब गले में खुश्की-सी हो, कुछ छींकें आयें और जुकाम शुरू होने वाला हो, तब दिया जाता है।

कैम्फर – जब शुरू में एकोनाइट देने से लाभ न हो तब इसके मूल-अर्क की कुछ बून्दें दें।

जेलसीमियम – सर्दी लग कर जुकाम होने के साथ-साथ बुखार हो जाय, थरथराती ठंड लगे, शरीर में दर्द हो, बुखार के साथ प्यास बिल्कुल न हो।

पनीले जुकाम में

एलियम सीपा – अगर तब भी लाभ न हो, नाक तथा आंख से पनीला स्राव जारी हो जाय जो आंख में तो न लगे। परन्तु नकुरों और होठों पर लगे, भूख बढ़े, खुली हवा में आराम हो, तब दें ।

युफ्रेशिया – अगर पनीला-स्राव आंख में तो लगे, नाक में न लगे, तब दे।

आर्सेनिकम एल्बम – पनीला-स्राव जो नकुरों और होठों पर लगे परन्तु खुली हवा में कष्ट बढ़े और गर्म कमरे में आराम मिले, तब दें।

आर्सेनिक आयोडाइड – सीपा के लक्षण हो-पनीला-स्राव, नकुरों और होठों पर स्राव का लगना, भूख का बढ़ना, खुली हवा में आराम – सीपा के इन सब लक्षणों के साथ इतना पानी बहे कि रुमाल-पर-रुमाल तर होते जायें, तब दें।

नक्स वोमिका – छींकों से शुरू हो, पनीला हो, नकुरों और होठों पर लगे, दिन को नाक बहे, रात को बन्द हो जाय, रोगी शीत-प्रकृति का हो परन्तु जुकाम में खुली हवा पसन्द करे, तब इस से लाभ होता है।

नैट्रम म्यूर – पनीला, या गाढ़ा, या गाढ़ा-पतला मिला हुआ, नकुरों पर लगने वाला स्राव बहे, रोगी को खुली हवा पसन्द हो, तब इस से लाभ होता है।

गाढ़े जुकाम में

कैलि बाईक्रोम – पुराना जुकाम जब गाढ़ा हो जाय, डोरी की तरह श्लेष्मा निकले, तारदार हो। हाईड्रेस्टिस भी गाढ़े जुकाम में लाभप्रद है।

पल्सेटिला – गाढ़ा, बिना लगने वाला स्राव, कफ का रंग पीला, रोगी को खुली हवा पसन्द होती है। गले में रेशा गिरने में हाईड्रेस्टिस दिया जाता है।

मर्क सौल – गाढ़ा, लगने वाला स्राव, माथे में दर्द, जिस हालत में घर-गृहस्थी में प्राय: बनफशे का काढ़ा दिया जाता है, उस हालत में लाभप्रद है।

नाक बन्द हो जाने वाले जुकाम में

स्टिक्टा – नाक बन्द हो, बार-बार सिनकना, पर श्लेष्मा न निकलना।

नक्स वोमिका – दिन या रात को नाक बन्द रहे तब इस से लाभ होता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें