पाचन शक्ति बढ़ाने और दूध नहीं पचता है तो होम्योपैथिक दवा अपनाएं

3,081

इस दवा का हिंदी नाम – पपीता है। पपीता के दूध से यह दवा तैयार होती है। आहार के बाद केरिका पपाया Q की 5-10 बून्द की मात्रा में सेवन करने से पाचन क्रिया में सहायता करता है व दुर्बलता दूर होती है। भूख न लगना, पेट भरा रहना, हाथ-पैर सूखे, चेहरा रक्तहीन, शरीर कंकाल जैसा दिखने लगना, प्लीहा यकृत बहुत बढे, पेट फूला व खूब बड़ा, पेट के ऊपर मोटी शिराएं फैली हुई, पेट के बल या किसी करवट हो न सकने के कारण चित्त ही सोए रहना, अनपच का मल, स्राव रक्त की तरह लाल रंग का, परिमाण में बहुत थोड़ा, आँख पीले रंग की, धँसी हुई, प्यास थोड़ी, दूध नहीं सहाता ( शिशुओं को दूध नहीं सहाने पर इससे फायदा होगा ), दूध पीने से ही पेट दर्द, स्नान करने की इच्छा न करना, भुनी या तली चीज खाने की बड़ी इच्छा इत्यादि लक्षणों में केरिका पपाया से तुरंत लाभ मिल जाता है। पहले इसकी 1x विचूर्ण शक्ति से आरम्भ कर 2x, 3x विचूर्ण 2-3 ग्रेन की मात्रा में दिन भर में 3-4 बार व फायदा होने पर क्रमशः मात्रा घटाकर उपयोग करना चाहिए।

क्रम – Q, 1x, 2x, 30 शक्ति।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Mohd. Javed says

    केरिका पपाया कि किस शक्ति कि दवा कितनी दवा 6 माह के बच्चै को देनी चाहिए कृप्या उत्तर अवश्य दे

  2. Mohd. Javed says

    Please prescribed potency and dose Dr. Sir

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें