पतंजलि यौवन चूर्ण के फायदे [ Patanjali Youvan Churna Benefits In Hindi ]

4,715

पतंजलि द्वारा निर्मित, पतंजलि यौवन चूर्ण एक नेचुरल दवाई है। इसे आयुर्वेदिक दवा को कई प्रकार के रसायनिक जड़ी बूटियों से बनाया गया है। इसके सेवन से न सिर्फ शरीर में शुक्र धातु की बढ़ोतरी होती है, साथ ही साथ यह सेक्सुअल डिसऑर्डर को भी दूर करता है।

बता दें कि पतंजलि यौवन चूर्ण के सेवन से न सिर्फ कमजोरी दूर होती है, बल्कि वजन की भी बढ़ोतरी होती है। यह शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाकर शरीर को विभिन्न रोगों से बचने में मदद करता है। इस दवा के सेवन से बुढ़ापा भी दूर होता है और साथ ही साथ यह दवा यौवन देता है।

पतंजलि यौवन चूर्ण के कंपोनेंट्स

सालम पंजा200 mg
सालम मिश्री200 mg
मिश्री50 mg
सफ़ेद मूसली250 mg
रूमी मस्तगी80 mg
क्षीर काकोली250 mg
अश्वगंधा390 mg
कतीरा गोंद1315 mg
पलाश175 mg
बहमान सफ़ेद85 mg
जहरमोहरा40 mg
वांग40 mg
लोबान175 mg
बाबूल गोंद50 mg
ग्लूकोज़850 mg
चीनी850 mg

पतंजलि यौवन चूर्ण के फायदे

  • यह दवा यौवन देती है, कमजोरी दूर करती है, साथ ही साथ शरीर को निरोग बनाने में सहायता करती है।
  • यह दवा नशों एवं मांसपेशियों को स्टेमिना देता है और वजन बढ़ाने में मदद करता है।
  • इसके सेवन से धातु पुष्ट होता है एवं शारीरिक बल की बढ़ोतरी होती है।
  • इसमें कामोद्दीपक गुण होते हैं, यह दवा कामेच्छा को बढ़ता है।
  • यह दवा कमजोरी को दूर कर शरीर को तंदुरुस्त बनाने में सहायता करती है।
  • यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है जिससे रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है और हम बार-बार बीमार नहीं पड़ते।

पतंजलि यौवन चूर्ण के सेवन का तरीका और मात्रा

  • आधा से एक चम्मच, सुबह और शाम, दिन में दो बार लें।
  • इसे दूध के साथ सेवन करें ताकि ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
  • चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इस दवा का सेवन करें।
  • जिनका वजन ज्यादा हो और जिन्हे मधुमेह की शिकायत हो, वो इस दवा का सेवन न करें।

पतंजलि यौवन चूर्ण के नुकसान और उसके साइड इफेक्ट्स

यह पूरी तरह हर्बल औषधि है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं आया है फिर भी ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है और जिन्हे महुमेह की समस्या है वो चिकित्सक के सलाह पे ही इसका सेवन करें।

नोट: यह दवा ऑनलाइन तथा मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें