Sbl Damiagra Drops In Hindi [ डामियाग्रा ड्रॉप ]

35,147

इस पोस्ट में हम जानेंगे की शीघ्रपतन क्या होता है और उसकी उत्तम होम्योपैथिक दवा कौन सी है ?

अगर आपका इंटरकोर्स से पहले या उसके कुछ समय बाद ही वीर्यपात हो जाया करता है और आप सन्तुष्ट नहीं हैं तो इसे शीध्रपतन कहा जाता है। शीघ्रपतन के बहुत सारे कारण होते हैं।

मानसिक तनाव – किसी भी तरह का मानसिक तनाव इसका मुख्य कारण होता है, आप निराश हैं, सोचते ज्यादा हैं, आप मानसिक कार्य ज्यादा करते हैं या चिंताओं से घिरे रहते हैं तो आप इस रोग के शिकार जल्दी हो जायेंगे। ये पुरुष और महिलाओं दोनों में हो सकती है।

विश्वास की कमी – अगर आप में कॉन्फिडेंस या विश्वास की कमी है तो भी शीघ्रपतन हो जाया करता है।

गुप्तांगों के अधिक सेंसिटिव होना – अगर आपका गुप्तांग ज्यादा सेंसिटिव है तो भी आप इसके शिकार हो जाते हैं।

लम्बे समय तक किसी रोग का होना – अगर कोई बीमारी लम्बे समय से चली आ रही है तो भी आपको शीघ्रपतन होने की सम्भावना है।

हार्मोनल डिस्बैलेंस – अगर आपके शरीर में हार्मोन्स कम-ज्यादा रहते हैं, testosterone level ऊपर-नीचे रहता है या आपका थायराइड लेवल ऊपर-नीचे रहता है तो भी ये शीघ्रपतन का कारण बन जाता है। खास कर देखा गया है की जिन पुरुष में थायराइड और testosterone level की समस्या रहती है वो शीघ्रपतन के शिकार होते ही हैं।

डायबिटिक पेशेंट – जिन्हे शुगर की बीमारी है उनका भी शीघ्रपतन जल्दी होता ही है। अगर आप शुगर की एलोपैथिक दवा लम्बे समय से ले रहे होते हैं तो
उन दवाओं के कारण भी ये रोग हो ही जाता है।

जेनेटिक – अगर आपके पिता या दादा को ऐसी बीमारी थी तो आपको भी इस बीमारी के होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

आइये अब जानते हैं की शीघ्रपतन की होम्योपैथिक मेडिसिन क्या हैं ?

शीघ्रपतन की सबसे अच्छी मेडिसिन का नाम है sbl कंपनी का ‘Damiagra drops‘. अगर आपका शीघ्रपतन हो जाता है, आप संतुष्ट नहीं हैं तो ये मेडिसिन कम से कम एक महीने तक लें और आपको इसके काफी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आपका एजुकुलेशन पीरियड बढ़ जायेगा। इस मेडिसिन को आप किसी भी होम्योपैथिक दुकान से प्राप्त कर सकते हैं और इसकी कीमत 275 रूपए है।

Damiagra drops में क्या-क्या मिला हुआ है और उसके इफेक्ट्स

डेमिया प्लांट मदर टिंक्चर – ये बहुत की इफेक्टिव है खास कर जब गुप्तांग बहुत ही कमजोर और ढीला हो।

लाइकोपोडियम – जब आप मानसिक कार्य ज्यादा करते हैं, सोचते ज्यादा है, स्पर्म काउंट काफी कम है, गुप्तांग में कसाव नहीं आता तो इन स्थिति में लाइकोपोडियम अच्छा कार्य करती है।

Agnus castus mother tincture – जब ऐसा महसूस हो की गुप्तांग बहुत शिथिल पड़ गया है और ठंडा है तो ये मेडिसिन अच्छा कार्य करती है।

एसिड फॉस – अगर आपको अंदर से बहुत कमजोरी महसूस होती है, सुस्ती सी बनी रहती है और आपके बाल भी झड़ रहे हों तो ये दवा बहुत ही असरदार रहती है।

Yohimbinum – जब आपका गुप्तांग बहुत छोटा हो, उसमे से कुछ तरह जैसा निकलता रहता हो, उसमे काफी कोल्डनेस हो तो ये मेडिसिन अच्छा कार्य करती है।

Caladium seguinum – अगर आपका वीर्यपात जल्दी हो जाता है तो ये मेडिसिन उसके लिए उत्तम रहता है। टाइम पीरियड को बढ़ाने में मदद करती है ये दवा।

Selenium – कमजोरी, शीघ्रपतन, हेयर फॉल में ये बहुत ही उत्तम मेडिसिन है।

ये सभी दवा Damiagra drops में मौजूद है जो की शीघ्रपतन के लिए काफी फायदेमंद हैं।

आइये जानते हैं की इस मेडिसिन का सेवन कैसे करना है ?

खाना खाने के एक घंटे बाद 20 बून्द Damiagra drops के आधे कप पानी में दिन में 3 बार लेना है। कम से कम 3 से 4 महीने तक इस दवा का उपयोग जरूर करें ताकि आपको इसके अच्छे रिजल्ट मिल सकें।

Damiagra drops के साइड इफेक्ट्स

Damiagra drops के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, और इसे तीन महीने लेते रहने से इसके रिजल्ट काफी अच्छे आते हैं।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

10 Comments
  1. Arpna singh says

    Please btaye cervical ki dwa. Mai preshan hu .Dahine hath me dard k sath nas me jhunjhunahat v hi

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Acid Flour 30 and Exercise daily . May God bless you.

  2. Dhiraj Kumar says

    सर कमर दर्द का कोई सटीक उपचार बताये, मेरे पत्नी को लगभग 1 महीने से बहुत तेज़ कमर दर्द हो रही है डॉ को दिखाया तो mri कराया और बोला कि हड्डी कमजोर है कमर के जिसके कारण दर्द हो रही है, साथ मे थाइरोइड भी बढ़ा हुआ है कोई ठोस दवा होमेओपेथी में बताए सर

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 at 7 days interval, and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

  3. Ayam Khan says

    Thanks for your help

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks

  4. राजिव says

    4साल पहले हमे मुह मे और शरीर में लकवा मारा था जो प्रारंभिक स्टेज में था जो अब ठिक है परन्तु शरिर मे पिड़ड़ी ऐंठन, और पहले की तरह ताकत नही मिलना महसुस होता है , सर कुछ सुझाव दें।

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Causticam 30 daily. May God bless you.

  5. Alok says

    Sir mughe night fall hota h jo ki 3 sal se ho raha h main kafi patla ho gaya hu please mughe koi homeo medicine bataiye nahi to main sucide kr luga

    1. Dr G.P.Singh says

      Please contact the doctor mob no 7004271011.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें