Scanty Menses Treatment – मासिक में कमी

741

मासिक में कमी से तात्पर्य है- मासिक काल में कम रक्त आना । इसी प्रकार यदि मासिक सामान्य से कम दिनों तक रहे तो उसे भी मासिक में कर्मी ही कहा जायेगा । यह रोग दुर्बलता, अत्यधिक मोटापा, पौष्टिक भोजन का अभाव, स्वच्छ पानी का अभाव, परिश्रम का अभाव, ठण्ड लग जाना आदि कारणों से होता है। इस रोग में सिर में भारीपन, सिर-दर्द, चिड़चिड़ापन आदि लक्षण प्रकट होते हैं ।

बैराइटा कार्ब 30- सिर्फ एक दिन ही मासिक हो, मासिक से पहले दंतशूल, पेट में दर्द, श्वेत-प्रदर- इन लक्षणों में दें । ठिगने कद की स्त्रियों के लिये अधिक लाभप्रद है ।

पल्सेटिला 30- पतला स्राव हो, ठंड लगे, मासिक से पहले कमर में का स्वभाव मृदु हो- इन लक्षणों में देवें ।

सीपिया 30- रोगिणी का सारा शरीर पोलिया के रोगी की तरह पीला पड़ जाये, सिर-दर्द, पसीना बंद हो जाये- इन लक्षणों में दें । दुबली रोगिणी के रोग में विशेष लाभप्रद हैं ।

फैरम फॉस 30- मासिक एक-दो दिन होकर बन्द हो जाये, फिर एकदो दिन बाद पुनः हो, मासिक का रंग फीका हो, खून की कमी हो -इन लक्षणों में लाभप्रद हैं ।

मैग्नीशिया कार्ब 30- देर से होने वाला मासिक, मात्रा में कम हो, मासिक का रंग काला हो, पेट का कोई रोग सदैव बना रहे, दूध न पचता हो- इन लक्षणों में देनी चाहिये ।

ग्रेफाइटिस 30- मासिक से पहले योनि में खुजली, मासिक में कपड़े पर खून के सिर्फ दो-तीन दाग लगकर रह जायें, मासिक का रंग काला हो, खून की कमी हो- इन लक्षणों में दें । मोटे शरीर की तथा गोरे रंग की स्त्रियों के रोग में विशेष लाभप्रद है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Yogita says

    Me 33 years ki hu or mera January me miss courage hua tha or ab me pragnensi karna chati hu to kya koi aisi dawai hai jiss sa me apna period ka Baad Jo time hota hai usma karna sa pragnent ho saku

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days, Pulsetila 30 daily.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें