कैल्केरिया फ्लोर ( Calcarea Fluorica ) होम्योपैथिक दवा

57,267

व्यापक-लक्षण तथा मुख्य-रोग

(1) गिल्टियों की गांठों को दूर करती है (बायोकैमिक तथा होम्योपैथिक दृष्टि से प्रयोग)
(2) ट्यूमर को ठीक करती है (बायोकैमिक तथा होम्योपैथिक दृष्टि से प्रयोग)
(3) मोतिया को ठीक करती है (बायोकैमिक तथा होम्योपैथिक प्रयोग)
(4) टांसिल, एडेनॉयड, हड्डी के बढ़ने, गलने-सड़ने आदि को ठीक करती है।

(1) गिल्टियों की गांठों को दूर करती है – कैल्केरिया फ्लोर का विशेष-गुण यह है कि जहां-कहीं भी सख्ती होगी, कड़ापन होगा, गांठ बन जायगी, हड्डी उभर आयेगी-चाहे वह मांसपेशी में हो या अन्य कहीं भी हो, उसे आश्चर्यजनक तौर पर घोल देगी। स्त्रियों के स्तनों में ग्रन्थियां पड़ जाती हैं, उन्हें ठीक कर देती है। बायोकैमिक-दृष्टि से 3x, 6x, 12x में तथा होम्योपैथिक-दृष्टि से 30, 200 आदि शक्तिकृत मात्रा में औषधि दी जाती है।

(2) ट्यूमर को ठीक करती है – यही कारण है कि अगर कहीं ट्यूमर हो, तो उसे भी यह दूर कर देगी। बायोकैमिक तथा होम्योपैथिक दोनों दृष्टियों से ट्यूमर में कैल्केरिया फ्लोर का प्रयोग होता है। जब साइलीशिया से लाभ नहीं होता तब इससे लाभ हो जाता है।

(3) मोतियाबिन्द को ठीक करती है – मोतियाबिन्द (कैटरैक्ट) में भीतर का लैन्स अपारदर्शी हो जाता है। यह भी एक तरह का लेन्स का कड़ा पड़ जाना है। अनेक बार इस औषधि से मोतियाबिन्द दूर हो जाता है। मोतिये में भी इसका बायोकैमिक तथा होम्योपौथिक दोनों दृष्टियों से प्रयोग होता है।

(4) टांसिल, एडोनॉयड, हड्डी बढ़ने, गलने-सड़ने आदि को ठीक करता है – जब टांसिल सख्त पड़ जायें, एडीनॉयड हो जायें, तब सख्ती को दूर करने की अपनी प्रकृति के कारण इन रोगों में भी यह लाभकारी है। यह देखा गया है कि जब बैराइटा कार्ब टांसिल और एडीनॉयड को ठीक नहीं कर पाता, तब यह औषधि काम कर दिखाती है। दांतों में अगर एनैमल की कमी हो तब यह दांतों पर एनैमल चढ़ा देती है। हड्डी के कई रोगों को यह ठीक करती है। बायोकैमिस्ट्री में तो इसका प्रयोग, होता ही है, होम्योपैथी में भी इसका कम प्रयोग नहीं होता। ग्लैंड्स आदि के बढ़ जाने पर जैसे इससे लाभ होता है, वैसे किसी स्थान की हड्डी के बढ़ जाने या उसके गलने-सड़ने लगने पर भी इसका बायोकैमिस्ट तथा होम्योपैथ दोनों प्रयोग करते हैं। डॉ० फैरिंगटन लिखतें हैं कि एक स्त्री जिसके नीचे के जबड़े की हड्डी सड़ गई थी, अन्य किसी औषधि से ठीक न होने पर कैलकेरिया फ्लोर 6x के कुछ दिन लगातार लेते रहने से ठीक हो गई। अस्थि-शोथ के एक रोगी को कैलकेरिया फ्लोर C.M. की एक मात्रा से ठीक कर दिया। यह प्रयोग बायोकैमिक न होकर होम्योपैथिक था।

(5) शक्ति तथा प्रकृति – यह शुस्लर के 12 लवणों में से एक है। बायोकैमिक-दृष्टि से उक्त-लक्षणों में यह 3x, 6x, 12x में दी जाती है। होम्योपैथिक मात्रा 30, 200 आदि में दी जाती है। औषधि ‘सर्द’-Chilly-प्रकृति के लिये है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

12 Comments
  1. Mohinderjitkaur says

    I am using homeopathic medicines for the last 40 years. Recently I have given one doze of calc.flour 200 in fissures and external and internal piles both very painful condition . Excellent result found really miraculous effects seen where nitric acid failed. I will repeat it after fifteen days or one month later if required.

  2. Meraj Ahmed says

    Mere sharir mei bahut si gaanth ho gayi hai jinme dard nahi hota

    sharir mei jaha bhi haath lagata hu wahi par gaanth mehsus hoti hai, yeh gaanth mere 23 saal ki age se hai meri age abhi 30 saal hai yeh gaanth dekhne mei bilkul ahchci nahi lagti mai bahut pareshan hu please mujhe koi ilaj bataiye yeh gaanth abhi gardan se neche k hissey par hai chehre par nahi hai lekin kisi ne mujhe bataya ki yeh chehre par bhi ho jaati hai please Mahabani kar ke mujhe inka koi ilaj bataiye..

  3. Mohammad Obaidur Rahman says

    sir mai jab bhe bed par sex kai leeai jata hoon too 1 sae 1.5 mint mera panee nekal jata hai iskai leeai kya dawa khai homeopathic medicines

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days, Nux vom 30 at bed time and Acid phos 30 daily.

  4. Rishabh says

    Charbi ki ghanth kese thek hongi upay btaye

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Thuja 30 daily . May God bless you.

  5. Jalees AHMAD says

    Sir mere Gandhi Nikal ayi hai Jo ki ankh ki palak per hai useme Dard nahi hota hai app mujhe batayenge ki bo kaise theek ho Sakti hai

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. May God bless you.

  6. K. V. Patel says

    Sir mane heart me enjeoplasty karvae he or Muje leg ke ede me pain he me Calcerea fluoreka kha sakte ho

    1. Dr G.P.Singh says

      Either you try Antim Crud 30 and Urtica urenus Q or write your disease in details such that we can analyse your problem. After your respons only we can feed you actual medicine.

  7. Rajeev sharma says

    Namste sir ..mujhe pichle 8..10 saal se piles hai pahle bleeding thi internal opretion krwa liya shar sutra se par kabj miti nhi kabhi ab external piles ho gye letrin ke time bahut problem hoti h guda dwar ful jata h bnd ho gya h rasta Chota ho gya suja se…meri age 35…height 5…feet se jyada h….color fair….aur m patla dubla hu bahut…bhuk km lgti h….homeopathy ka ilaj b liya bahut par pora result nhi mila…kripya achi dwa bataye….m late sota hu….dar lga Rehta h …..sochta bahut hu…plz sir help me

    1. Dr G.P.Singh says

      You may take Sulpher 1M in morning at 7 days interval and Staphisagria 30 in morning daily and nux vom 30 daily at bed time.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें