मिर्गी का होमियोपैथिक इलाज

6,115

कुछ समय के लिए दिमाग के सरिब्रल हिस्से में अनियमितता (बाधा आ जाने) के कारण अचेतनावस्था आ जाती है और दिमाग के उक्त हिस्से की नसों का आवेग ( विद्युत प्रवाह) बढ़ जाता है। फलत: रोगी को कुछ क्षणों के लिए दौरा पड़ जाता है। मिर्गी के रोगी को ऐसा बार-बार होता है। यह सब अचानक और बहुत जल्दी हो जाता है।

मिर्गी के कारण

(क) अज्ञात कारणों से
(ख) अपायचय संबंधी

1. ऑक्सीजन शून्यता होने पर ( दिमागी उतकों को आक्सीजन न मिल पाने की स्थिति में) ।
2. रक्त में शर्करा की अधिक कमी हो जाने की स्थिति में।
3. शरीर में शर्करा की कमी और क्षारीय तत्वों की अधिकता होने पर।
4. रक्त में प्रोटीन उपाचय के बाद बचे अवयवों जैसे यूरिया आदि की अधिकता होने की स्थिति में, जिसके कारण उल्टी आना, जी मिचलाना, चक्कर आना, ऐंठन एवं दौरा पड़ना आदि हो सकता है।
5. यकृत की खराबी के कारण होने वाली अचेतनावस्था, जिसमें रोगी बहुत देर तक पड़ा रहता है व इस अवस्था से रोगी को मुश्किल से मुक्ति मिल पाती है।
6. कोकेन निकेथमाइड आदि अंग्रेजी दवाओं के प्रभाव स्वरूप।
7. अधिक तेज बुखार की अवस्था में

(ग) दिमागी ऊतक के एक हिस्से की कार्यक्षमता क्षीण हो जाने के कारण :

1. चोट लगने की वजह से
2. किसी अनियमित कोशिका वृद्धि की वजह से
3. बच्चे के पैदा होते समय सिर पर चोट लगने के कारण
4. धमनियों व शिराओं में रक्तप्रवाह बाधित होने के कारण।
5. संक्रमण, यथा – क्षयरोग, फोड़ा, दिमाग की झिल्लियों की सूजन, सिफलिस रोग आदि।
6. केंद्रीय नाड़ी तंत्र के सफेद द्रव्य में बीच-बीच में से नसों की मायनिल झिल्ली नष्ट होने लगती है।

मिर्गी के लक्षण एवं प्रकार  

(क) ग्रांडमाला मिर्गी का प्रकार : –

1. दौरा : दौरे से पूर्व की अवस्था का आभास लगभग 60% रोगियों में होने लगता है। रोगी को एक प्रकार की असत्यता का आभास होने लगता है। अजीब-अजीब सी दुर्गध सुंघाई पड़ने लगती है। मुंह में विभिन्न प्रकार के स्वाद का भ्रम हो जाता है। रोगी हर आस-पास दिखाई पड़ने वाले व्यक्ति से मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करता है।

2. शरीर ऐंठने लगता है, रोगी चेतना शून्य हो जाता है, मांसपेशियों में खिंचाव एवं ऐंठन होने लगती है, और फिर क्रमबद्ध तरीके से मांसपेशियों में खिंचाव व ढीलापन होने लगता है।

3. ऐंठन के बाद की अवस्था : इसमें रोगी देर तक अचेतन पड़ा रहता है।

(ख) -मालः

1. अज्ञात कारणवश, मुख्यतया बच्चों में होती है।
2. बच्चे की आँखे उठ जाती हैं, अचानक बोलना बंद कर देता है और कुछ पल के लिए अचेतन अवस्था आ जाती है। बच्चा आकाश में टकटकी लगाकर घूरने लगता है।

3. टेम्पारल लाब एपिलेप्सी : दिमाग के कनपटी के हिस्से में किसी परेशानी, बीमारी के कारण अचेतन अवस्था आ सकती है और दौरा पड़ने लगता है। इसे साइकोमीटर एपिलेप्सी भी कहते हैं।

4. स्टेट्स एपिलेप्टिकस : इस अवस्था में रोगी को लगातार जल्दी-जल्दी दौरे पड़ते हैं और रोगी चेतन अवस्था में नहीं आ पाता अर्थात् इससे पूर्व कि रोगी की चेतनावस्था लौटे एक दौरे के बाद दूसरा दौरा आ जाता है।

प्रबंध-नियंत्रण एवं उपचार :

1. ऐसे रोगियों एवं इनके रिश्तेदारों को इस रोग के कारणों एवं इसके उपचार आदि के बारे में समझाना आवश्यक है। यह न तो अभिशाप है और ना ही कलंक।

2. ऐसे रोगियों को बहिष्कार की नहीं अपितु आत्मविश्वास एवं आशा की आवश्यकता होती हैं।

3. बच्चों पर (जिन्हें मिर्गी रोग है) एक सीमा तक ही अंकुश लगाना ठीक रहता है। हां, जब तक वे ठीक न हो जाएं, सड़क पर साइकिल चलाना अथवा अकेले तैरने जाना आदि कार्यों पर प्रतिबंध होना चाहिए।

4. बच्चों को, जब तक कि मिर्गी रोग ठीक न हो जाए, साधारण स्कूल में ही पढ़ाना चाहिए। ठीक होने तक पढ़ाई आदि का मानसिक तनाव ठीक नहीं होता।

5. यदि रोगी को सोते समय दौरे पड़ते हों तो उसे कार आदि नहीं चलानी चाहिए।

6. दौरे के समय रोगी के दांतों के बीच में कपड़ा रख देना चाहिए, जिससे उसकी जीभ बगैरह न कटे।

मिर्गी का होमियोपैथिक उपचार : लक्षणों की समानता एवं रोगी की सामान्य प्रवृत्ति, स्वभाव एवं शारीरिक संरचना और रोग के पूरे विवरण के आधार पर निम्नलिखित होमियोपैथिक औषधियां प्रयोग की जाती हैं।

अर्जेण्टम नाइट : दौरे से पूर्व आंखों की पुतलियां फैल जाती हैं। दौरे की अवस्था में शरीर ऐंठ जाता है और अत्यधिक बेचैनी रहती है। रोगी की मानसिक अवस्था अजीब सी हो जाती है। उसे लगता है (दौरे से पूर्व अथवा बाद में) कि समय बहुत धीरे-धीरे बीत रहा है, जल्दबाजी रहती है, रोगी को जरा-जरा सी बात पर उत्तेजना आ जाती है, मीठा खाने की इच्छा होती है, रोगी गरमी बदाश्त नहीं कर पाता।। 30 शक्ति में दवा का प्रयोग करें।

क्यूप्रम मेटेलिकम : इसमें रोगी के घुटनों, अंगुलियों व अंगूठे में ऐंठन, दौरे से पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। रोगी में दौरे से पूर्व की अंवस्था का प्रारंभ (‘ओरा’ की अवस्था) प्राय: घुटनों से होता है जो कि ऊपर की बढ़ता है।

‘ओरा’ की अवस्था में हाथ-पैरों एवं घुटनों की ऐंठन, चलाने-फिराने व छूने से भी बढ़ती है। स्त्रियों में माहवारी से पूर्व में ऐसे लक्षण मिलते हैं। पसीना आने के बाद रोगी बेहतर महसूस करने लगता है। ऐसी अवस्था में 6 से 30 शक्ति के मध्य दवा का प्रयोग करना चाहिए।

कैल्केरिया आर्सेनिका : दौरे से पहले सिर में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है। मासिक स्राव बंद होने पर मोटी स्त्रियों में दौरा पड़ने की स्थिति रहती है। जरा सी भावनात्मक अव्यवस्था में हृदय गति बढ़ जाती है और ‘ओरा’ की अवस्था प्रकट होने लगती है।

ओनेन्थी क्रोकाटा : मासिक स्राव के समय एवं गर्भावस्था के दौरान दौरे पड़ना, शरीर ऐंठ जाना आदि लक्षण मिलने पर 6 शक्ति में दवा प्रयोग करनी चाहिए।

आर्ट मेसिया वल्गेरिस : बच्चों में एवं किशोरावस्था में लड़कियों में दौरे पड़ना। इसमें दौरों से पूर्व ‘ओरा’ की अवस्था प्रकट नहीं होती। व्यग्रता, उद्वेग अथवा भय के कारण दौरा पड़ने लगता है। प्रायः ‘पटिट्मल’ प्रकार की मिर्गी के लक्षण प्रकट होते हैं। अत्यधिक हस्तमैथुन की आदत के बाद भी दौरे पड़ने लगें तो यह दवा कारगर है। रोगी रात में सोते-सोते उठ जाता है, काम करता है फिर सो जाता है, और सुबह उठने पर उसे रात के घटनाक्रम के बारे में याद ही नहीं रहता। बुखार होने पर पसीना अधिक आता है जिसमें से ‘लहसुन’ जैसी बदबू आती है। तीन एक्स शक्ति में प्रयोग करनी चाहिए।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

19 Comments
  1. Sanjay Singh says

    Respected Sir
    Sabse pahale mai aapko bahut bahut dhanyabaad dena chahta hun ki aapne homiopathic me ilaaz bataya.

    Dr. sahab meri beti 5 Saal ki hai aur use epylepcy ki problem hai, allopathy aur Ayurveda ki dawaaye saath me chal rahi hai to kya Homeopath chalaana thik rahega ???????. ye allopathy band kar dawa chalaye. kripya marg-darshan kare. aur agar allopathy band kar de to Homeopath me kaun kaun si dava chalaye.

    Epilepsy symptoms
    1): maximum Sote samay aata hai.
    2): Aankhe ulat jaati hai.
    3:) Haath pair ainth jaate hai.
    4): Fits aane lagta hai aur fits me body Jump karne lagti hai.
    5): body skin loose ho jaati hai.

    Sanjay Singh
    VARANASI,
    Mob: 9794452673

    1. अनुभवी G.P.Singh says

      Allopath aur ayurved band na karayen.. Raat me sone se pahle अर्जेण्टम नाइट 30 Shakti ki dawa den, fayada hoga

      1. Sanjay Singh says

        sir kya aapka koi contact no mil sakta hai……..

  2. Harshit verma says

    Mere mama ki ladki 10 saal ki hai use bachpan
    Se he dore aate hai 30 sec ke lekin ab kabhi kabhi hasti bhi hai . Allopathy medicine se benefit nahi ho raha hai.
    Please suggest us.

    1. Dr G.P.Singh says

      Write details about your problem. Name of disease is not enough criteria to select medicine. Either you can write full details of your disease behavior or let her be treated by nearest homeopathic doctor. You start with Sulpher 200 in morning and Nux vom 30 at bed time.

    2. Dr G.P.Singh says

      Write details about your daura. Which type of daura comes.Better to be treated by nearest experience homeopathic doctor.

  3. Santosh Kumar says

    Sir Delhi me mirgi ka ilaj kahan par hota ha

  4. sarla says

    This site is very useful

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks.

  5. Shakti Pathak says

    सर मेरा बच्चा सेरेब्रल पॉलिसी से ग्रसित है और उसको दिन में कई बार झटके आते हैं उसकी आँखें ऊपर की ओर और शरीर आगे की तरह अंकड़ने लगता है

    1. Dr G.P.Singh says

      Tou should write your problem clearly so that one can understand them then only appropriate medicine can be selected. You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days, Arsenic 30 daily. You try to meet the Dr. at Patna.

  6. basant kumar says

    Sir
    highly respected,

    Main basant kumar

    Pichle 15 saal se mirgee se paresaan hoin.

    Mujhe baar baar jhatka (brain stock) aata hai.or baye part ki body me uper se niche pao tak fel jata hai.or yah din-raat paresaan hoin.har din jab tak allopathy medicine nahi leta.

    Pahle me ise brain ki koi bimari samjta tha par allopathy doctor se jo dawa diya jata uskanet me search kar dekha karta tha.
    Jisse yahi pata chala ki yah mirgee ki medicine hai.
    Or anth me main maan liya ki mujhe mirgee hai.
    Doctor se pochne par kabhi nahi bataye bas dose par dose ki capacity badate gaye.

    Main aaj bahut tut chuka hoi.kabhi lagta hai ghar se bhaag jao.jaha antim samay ka intzaar kar lo.

    Main allopathy or aayorved se ilaaj kara chuka hoi.or abhi allopathy ki medicine le raha hoin.

    Kirpya aap meri maargdarsan kare.

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days, Antim crud 30 daily. You try to meet the Dr. at Patna.

  7. Farah khan says

    Nice information sir I’m also a homoeopathic physician

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks.

  8. Ravendra Singh says

    Sir g namskar
    Mera bhai 22 year ka hai jisko lagbhag 15 din se douda pda hua hai jo na bol pa rha hai na hi hosh hai uske liye kya ilaj karaye

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Rhustox 30 in morning and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

  9. swati says

    hello sir. mere uncle k sir me kafi pahle chot aai thi. jisse unhe jhtka jaise ata tha ye 38 sal pahle hua tha lekin abhi fir whi samsya aa gi h. unhe tension ho gi thi kisi bat ki jisse achank se gardan akdne lgi r jeebh kat gai aithan ki wjh se ar wo kisi ko pahchan ni rhe the. kal r aj do bar aisa hua fir wo normal ho gae. ap koi medicine bt de jisse aisa na ho.

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Arnica 1M in morning, Rhus Tox 30 in evening and Nux Vomica 30 at bed time daily. May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें