कुचला औषधि – कुचला के गुण

7,177

परिचय : 1. इसे कुपीलू (संस्कृत), कुचला (हिन्दी), कुंचिला (बंगाली), काजरा (मराठी), झेरकोचना (गुजराती) मेट्टिकोट्टाई (तमिल), मुष्टिविट्टलु (तेलुगु), अजराकि (अरबी) तथा स्ट्रिक्तस नक्सवोमिका (लैटिन) कहते हैं।

2. कुचला वृक्ष 40-50 फुट ऊँचा होता है। छाल पतली, मुलायम तथा मटमैली रंग की तथा शाखाएँ पतली और मजबूत होती हैं। कुचला के पत्ते चमकीले, चिकने, हरापन लिये सफेद, 3-6 इंच तक लम्बे और कुछ दुर्गन्धयुक्त होते हैं। कुचला के फूल छोटे, हरापन लिये सफेद, हल्दी की गन्ध से युक्त तथा कुचला के फल मांसल, गोलाकार छोटी नारंगी की तरह, कच्ची अवस्था में हरे और पकने पर पीले होते हैं। कुचला के फल का छिलका मजबूत तथा अन्दर का गूदा सफेद, कडुवा, 2-5 बीजोंवाला होता है। कुचला बीज लगभग आध इंच के घेरे में, चपटे, सफेद कत्थई रंग के तथा मजबूत होते हैं।

3. यह भारत के गर्म प्रदेशों तथा मध्यप्रदेश, कश्मीर, नैनीताल, उड़ीसा तथा मद्रास के जंगलों में होता है।

रासायनिक संघटन : इसमें स्ट्रित्तीन 1.25 से 1.5 प्रतिशत, कुसीन 1.7 प्रतिशत, वोमिसिन, आइगास्पुरीन लोगनिन (एक ग्लूकोसाइड), प्रोटीन 11 प्रतिशत, पीत रंजक द्रव्य (यलो कलरिंग मैटर), गोंद, स्नेह, स्टार्च, शर्करा 6 प्रतिशत, फास्फेट, भस्म (एश) 2 प्रतिशत आदि होते हैं।

कुचला के गुण : यह स्वाद में कडुवा, चरपरा, पचने पर कटु तथा गुण में रूक्ष, हल्का तीक्ष्ण और गर्म है। इसका प्रमुख प्रभाव वातनाड़ी-संस्थान पर पड़ता है। यह अतिमात्रा में या अशुद्ध सेवन करने पर आक्षेपजनक, मदकारक, शोथहर, दुर्गन्धनाशक, पीड़ानाशक वातहर, पाचक, कफहर, कामशक्तिवर्धक, कटु पौष्टिक तथा स्वेद-प्रभावक है।

कुचला से विभिन्न रोगों का इलाज

1. उदरशूल : शुद्ध कुचला 2 तोला, कालीमिर्च 4 तोला और काला नमक 4 तोला पीसकर मिला लें। शीतज्वर में इसे 2 से 4 रत्ती ज्वर से पूर्व उष्णजल के साथ देने से ज्वर रुक जाता है। उदरशूल में उष्ण जल के साथ 3 रत्ती देने से शूल बन्द हो जाता है।

2. बवासीर : एक तोला शुद्ध कुचला की 8 तोला मिश्री के साथ मिलाकर 4-4 रत्ती की मात्रा बना लें। इसे थोड़े से घी मिले दूध के साथ लेने पर खूनी-बादी बवासीर, जलन और शूल में आराम होता है। खट्टी डकारें आने और भोजन न पचने पर इसे भोजन के बाद पानी के साथ लें।

3. निमोनिया : शुद्ध कुचला 1 तोला, कपूर 1 तोला और हींग 1 तोला, तीनों अदरख के स्वरस में घोटकर 2-2 रक्ती की गोली बना लें। सुबह-शाम इसके सेवन से अग्निमान्द्य, शूल, निमोनिया, आफारा, हृदय-शिथिलता आदि में लाभ होता है।

4. मस्सों का दर्द : कुचले को घी में घिसकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से तुरन्त दर्द बन्द हो जाता है।

5. कर्णमूल शोथ : कर्णमूल शोथ (मक्स) में कुचला और सोंठ मिलाकर लेप करने से 3 दिन में लाभ होता हैं।

6. बिच्छू का जहर : पानी में कुचला के बीज को घिसने से उसके अंदर एक सफेदी दिखती है, उसी सफेदी को डंक वाले स्थान पर लगाने से जहर उतर जाता है।

7. कुत्ते का काटना : कुचले के बीज को घी में सेंक कर रोजाना सेवन करने से कुत्ते का जहर उतर जाता है।

8. चूहा मारने की दवा : कुचला के बीज को कूट-पीस कर उसका पाउडर बना लें, उस पाउडर को रोटी पे डाल कर चूहे के बिल के पास रख दें। चूहा मर जायेंगे।

9. नपुंसकता : कुचला का रोजाना सेवन करने से हस्तमैथुन से उत्पन्न नपुंसकता दूर हो जाती है।

10. घाव : घाव पे कुचला के पत्तों का लेप लगाने से घाव के सारे कीड़े मर जाते हैं।

11. मधुमेह : शुद्ध कुचला के सेवन से मधुमेह में लाभ होता है। कुचला शुद्धिकरण आगे बताया गया है।

12. पेट के कीड़े : कुचले के बीज को पानी में घिसकर उसका लेप पेट पे लगाने से कीड़े समाप्त हो जाते हैं।

सावधानी : कुचला (बीज) मादक द्रव्य होने से अधिक सेवन करने पर विषाक्त प्रभाव होता है और झटके आने लगते हैं। अत: इसे ठीक से शुद्ध कर चौथाई से आधी रत्ती तक ही प्रयोग करना चाहिए विषाक्त प्रभाव दिखाई दे या झटके आयें तो तुरन्त वमन करा आमाशय खूब साफ करा दें। और घी दूध मिलाकर पिलायें तो आराम हो जाता है।

शुद्ध करने की विधि : सर्वप्रथम कुचले के बीजों को दूध में उबालें। मुलायम होने पर पानी से साफ कर चाकू से ऊपर का बारीक छिलका निकाल दें। पुन: बीज काटकर बीच की छोटी पत्ती निकाल पीसकर सुखा दें और कपड़े से छान लें। इस तरह यह शुद्ध कुचला हो जाता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें