कोम्बिफ्लेम टैबलेट – Combiflam Tablet in Hindi

3,249

कोम्बिफ्लेम टैबलेट के प्रयोग और फायदे

कोम्बिफ्लेम टैबलेट का नाम लगभग सभी ने सुना हुआ है। यह टैबलेट हमें किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है। इस लेख में हम कोम्बिफ्लेम के बारे में जानेंगे की किस-किस बीमारी में हम इसका उपयोग कर सकते हैं और इसके साइड इफेक्ट्स (Side Effects) क्या हैं ?

कोम्बिफ्लेम एक एलोपैथिक OTC मेडिसिन है जो की टैबलेट और सिरप दोनों ही रूप में उपलब्ध है। कोम्बिफ्लेम एक Nonsteroidal anti-inflammatory drugs है जो दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है परन्तु इसमें steroids नहीं पाए जाते। यह Sanofi Aventis कंपनी द्वारा निर्मित की गई दवा है, जो टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध कराई जाती है।

कोम्बिफ्लेम टैबलेट (Combiflam Tablet) का उपयोग से हम निम्नलिखित बिमारियों को ठीक कर सकते हैं :

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • शरीर में ऐंठन और दर्द
  • जोड़ों का दर्द
  • दांत का दर्द
  • नसों का दर्द
  • सर्दी लग कर बुखार
  • कान में दर्द
  • पीठ में दर्द
  • ठंड और बुखार के हर प्रकार के लक्षण

कोम्बिफ्लेम टैबलेट (Combiflam Tablet) में दो प्रमुख सामग्रियां शामिल की जाती है : (combiflam tablet composition)

  • Ibuprofen (400MG)
  • Paracetamol (325MG)

कोम्बिफ्लेम टैबलेट के गुण

  • दर्द निवारक : शरीर में ऐंठन और दर्द दूर करने के काम आती है।
  • बुखार में विशेष उपयोगी : समान्यतः यह बुखार की दवा है। बुखार कम करने के उपयोग में आती है।
  • सूजन कम करना : सूजन को कम करने के लिए कोम्बिफ्लेम टैबलेट का प्रयोग करते हैं।

कोम्बिफ्लेम टैबलेट की खुराक

(combiflam tablet dosage)

खाना खाने के बाद आप इस दवा को ले सकते हैं। एक खुराक के बाद कम से कम 6 घंटे तक इसकी दूसरी खुराक न लें। ओवर डोज नुकसान पहुँचा सकता है। बच्चों को देने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। अगर कोम्बिफ्लेम टैबलेट से आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें। वयस्क व्यक्ति (Ibuprofen 400 MG + Paracetamol 500 MG) एक टैबलेट दिन में 3 बार कुछ खाने के बाद ले सकते हैं। बच्चे ((Ibuprofen 100 MG + Paracetamol 125 MG) एक टैबलेट दिन में 2 बार ले सकते हैं।

चेतावनी

  • गर्वावस्था में इसका प्रयोग न करें।
  • पेप्टिक अल्सर में इसका प्रयोग न करें।
  • कोम्बिफ्लेम टैबलेट से अगर कोई भी एलर्जी हो तो इसे नोट कर लें और भविष्य में कभी न इस्तेमाल करें।
  • डेंगू या प्लेटलेट्स की कमी हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • गुर्दे या लिवर की प्रॉब्लम हो तो इसके सेवन से बचें।

जिन्हे अस्थमा, लिवर, किडनी और एलर्जी जैसी कोई भी बीमारी हो तो इसे लेने से पहले चिकित्सक से अवश्य परामर्श कर लें।

कोम्बिफ्लेम टैबलेट (Combiflam Tablet) के साइड इफेक्ट्स

(combiflam side effects in hindi)

कोम्बिफ्लेम टैबलेट के कुछ दुष्प्रभाव हैं जो शायद आप महसूस कर सकते हैं, पर जरुरी नहीं की ये दुष्प्रभाव सभी पे लागू होगा। मैं कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची बता रहा हूँ जो कुछ लोगों के अनुभव द्वारा बताया गया है:

  • एलर्जी
  • सिर दर्द
  • उच्च रक्तचाप
  • एसिडिटी
  • त्वचा में खुजली
  • लिवर सम्बन्धी समस्या

अगर इसके अलावा भी आपको कुछ अलग महसूस हो तो आप चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। याद रखें ये दुष्प्रभाव संभव हैं पर सभी को नहीं होते।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें