पेशाब की समस्या – पेशाब रोग की दवा

23,660

मूत्राशय एवं गुर्दे संबंधी रोग अनेक कारणों से हो सकते हैं। विकसित देशों में इन रोगियों की संख्या अधिक पाई जाती है। गुर्दे संबंधी बीमारियां मुख्य रूप से अकारण होने वाले बुखार की स्थिति में, थकान, वजन गिरते जाना, उल्टी होना, जी मिचलाना, कमजोरी एवं रक्तहीनता की परेशानियां होने पर, गुर्दो की कार्यप्रणाली की जांच करना भी आवश्यक है, क्योंकि यह सब गुर्दो की खराबी की वजह से भी हो सकता है।

उच्च रक्तचाप, हृदय का काम करना बंद कर देना, पैरों, चेहरे एवं शरीर की सूजन गुर्दो की खराबी को परिलक्षित करने के लिए पर्याप्त हैं। बिना कारण सिरदर्द रहना, दौरे पड़ना, मूर्छा आना आदि भी गुर्दो की खराबी के कारण हो सकता है। गुर्दो में पथरी के कारण दर्द रहना, मधुमेह होना, सूजन के साथ-साथ उदर में पानी भर जाना गुर्दो की खराबी को ही परिलक्षित करते हैं। पेशाब करते समय दर्द होना, पेशाब न होना, अधिक पेशाब होना, पेशाब में खून आना, पेशाब रोक न पाना, सोते समय पेशाब निकल जाना आदि मूत्राशय से संबंधित परेशानियां हैं।

पेशाब करने में दर्द महसूस होना – यह अनेकों कारणों से हो सकता है – पेशाब करने की अचानक इच्छा होना, मूत्राशय के पीछे के झिल्ली की सूजन, पथरी अथवा किसी अनियमित कोशिका-वृद्धि के कारण हो सकती है। अन्य कारण, जिनकी वजह से दर्द के साथ एकदम ही पेशाब की हाजत उठती है, वे हैं –

1. मूत्राशय में सूजन
2. प्रोस्टेट ग्रंथियों की सूजन।
3. पेशाब के रास्ते यूरंथ्रा की सूजन।
4. क्षयरोग की वजह से गुर्दे / मूत्राशय में गांठे बनने के कारण।
5. मूत्राशय में पथरी।
6. बुढ़ापे में प्रोस्टेट ग्रंथि के अनियमित रूप से बढ़ जाने के कारण।
7. मूत्राशय में कैंसर।
8. स्त्रियों में गर्भाशय में गांठ बनने के कारण या पेट में बच्चा होने पर, मूत्राशय पर दबाव पड़ने के कारण।

पेशाब न होना –

1. शरीर में पानी की कमी के कारण।
2. बुखार एवं पसीना आने से।
3. उल्टियां एवं दस्त होने के कारण।
4. अत्यधिक दवाइयों का सेवन, जिनसे बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता हो।

प्लाज्मा स्तर (घनत्व) घट जाने के कारण –

1. हृदय का काम करना बंद करने की स्थिति में (संकुचन के कारण)।
2. यकृत की सिरोसिस (सिकुड़ने) के कारण।
3. जलने के कारण एवं चोट लगने के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण।

गुर्दे की तात्कालिक अथवा पुरानी बीमारी के कारण –

1. मूत्र नलियों का क्षरण।
2. गुर्दों की कार्टिकल सतह का क्षरण।

मूत्र-मार्ग में रुकावट जैसे पथरी इत्यादि के कारण 

पेशाब अधिक होना – .

1. मधुमेह (डायबिटीज मेलीटस)।
2. डायबिटीज इन्सीपिंडस।
3. पोटैशियम की कमी।
4. कैल्शियम की अधिकता।
5. सिर में चोट लगने के कारण।
6. गुर्दे की पुरानी खराबी के कारण।
7. मैनीटॉल चिकित्सा के कारण।
8. पेशाब नलियों के क्षरण के ठीक होने की स्थिति में।
9. अत्यधिक पानी पीने के कारण।

पेशाब में रक्त आना –

1. गुर्दों में किसी लीजन (चोट अथवा पीड़ा) के कारण।
2. मूत्र नलियों अथवा मूत्राशय में चोट अथवा पीड़ा के कारण
3. पेशाब रोक पाने में असंयम

असत्याभास के कारण –

1. अचानक पेशाब निकल जाना।
2. मूत्राशय की निष्क्रियता।
3. मूत्राशय की ग्रीवा पर अवरोध को प्रकट करते हुए उक्त संक्रमण हो सकता हैं।

प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना – लगभग 60 या 70 वर्ष के पुरुषों में मूत्राशय के निकास द्वार पर स्थित प्रोस्टेट ग्रंथि जब आकार में बढ़ जाती है, तो मूत्र के सामान्य प्रवाह में रुकावट डालने लगती है जिससे रोगी को पेशाब बूंद-बूंद होना, मूत्र की धार दूर तक जाना, रात को बार-बार मूत्र को उठना जैसे प्रारंभिक लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। इस दशा को बहुत-से रोगी अनदेखा करके टालते रहते है और फिर एक दिन अचानक पूर्णरूपेण पेशाब रुक जाने के कारण डाक्टरों के पास आते हैं, तो कैथेटर (नली) द्वारा पेशाब उतारने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता। बार-बार कैथेटर डालने से मूत्रतंत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

पेशाब रोग की होमियोपैथिक  दवा

लक्षणों की समानता के आधार पर उपरोक्त वर्णित बीमारियों एवं रोग लक्षणों के लिए निम्न होमियोपैथिक औषधियां अत्यधिक कारगर एवं सफल सिद्ध रही हैं –

सारसापेरिला : पेशाब के समय असह्य कष्ट होना, गर्म चीजों के सेवन से कष्ट बढ़ना, बैठक पेशाब करने में तकलीफ के साथ-साथ बूंद-बूंद करके पेशाब उतरना, खड़े होकर करने पर पेशाब आसानी से होना, पेशाब में सफेद पदार्थ का निकलना और पेशाब का मटमैला होने की स्थिति में 6 शक्ति में लें।

केंथेरिस : मूत्र-मार्ग का संक्रमण, बार-बार पेशाब जाना, असंयम, पेशाब रोक पाने में असमर्थ, पेशाब रोकने पर दर्द, बूंद-बूंद करके पेशाब होना, पेशाब से पहले एवं पेशाब के बाद में जलन रहना, हर वक्त पेशाब की इच्छा, जेलीयुक्त पेशाब आदि लक्षण मिलने पर दवा 30 शक्ति में प्रयोग करनी चाहिए।

नाइट्रिक एसिड : थोड़ा पेशाब होना, घोड़े के बदबूदार पेशाब जैसी दुर्गंध, जलन, चुभन पेशाब में खून एवं सफेद पदार्थ (एल्ब्युमिन) आना, ठंडा पेशाब, साथ ही किसी चौपहिया गाड़ी में चलने पर सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं, तो 30 शक्ति में औषधि का सेवन करना चाहिए।

हेमेमिलिस : बार-बार पेशाब की हाजत के साथ ही पेशाब में खून आना (काले रंग का रक्त स्राव, स्त्रियों में उपनियमित माहवारी) मूल अर्क में 5-10 बूंद औषधि दिन में तीन बार नियमित रूप से लेने पर आराम मिलता है। 30 शक्ति में भी ले सकते हैं।

एपिस : पेशाब में जलन व दुखन, कम मात्रा में कतरे आना, बार-बार हाजत, चुभन जैसा दर्द, गाढ़े पीले रंग का पेशाब, पेशाब की हाजत होने पर रोक पाना मुश्किल, आखिरी बूंद पर अत्यधिक जलन एवं दर्द महसूस होना आदि लक्षण मिलने पर एपिस 30 शक्ति में सेवन करना लाभप्रद रहता है।

सैबेलसैरुलाटा : रात्रि में हर वक्त पेशाब करने की हाजत रहना, पेशाब करने में दिक्कत महसूस होना, प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई, रात में सोते-सोते अपने आप पेशाब हो जाना आदि लक्षण मिलने पर मूल अर्क में 10 बूंद दवा दो-तीन बार सेवन करने पर तात्कालिक लाभ मिलता है।

जिन स्त्रियों में स्तन का विकास ढंग से नहीं हो पाता, उनके स्तन विकास के लिए उपरोक्त दवा (सैबेलसैरुलाटा) अत्यंत उपयोगी है। साथ ही ऐसी स्त्रियों को जैतून के तेल से सुबह शाम स्तन-गोलाई में मालिश भी करनी चाहिए।

यूकेलिप्टस : गुर्दो का संक्रमण, इन्फ्लूएंजा, पेशाब में रक्त, पेशाब में मवाद आता है, किंतु जांच कराने पर यूरिया कम मात्रा में मिलता है। पेशाब की थैली (ब्लैडर) में ऐसा अहसास होता है कि पक्षाघात हो गया है, पेशाब निकालने की ताकत चुक चुकी है। यूरेथरा (मूत्रमार्ग) में संकुचन आ जाना, मूत्र-मार्ग में घातक जीवाणु संक्रमण, जिसके कारण कोशिका व ऊतकक्षय होने लगता है,पेशाब की बार-बार हाजत आदि लक्षण मिलने पर 10-20 बूंद मूल अर्क लाभ मिलने तक दिन में दो-तीन बार लेते रहना चाहिए।

इक्विजिटम : ब्लैडर (पेशाब की थैली) में हर वक्त हलका दर्द एवं भारीपन, ऐसा अहसास जैसे थैली भरी हुई है, किंतु पेशाब करने के बाद भी राहत न मिलना, बार-बार पेशाब की हाजत, साथ ही अत्यधिक दर्द होना, बूंद-बूंद कर पेशाब होना, तीक्ष्ण जलन, कटने जैसा दर्द महसूस होना, पेशाब रोक पाना असम्भव, बच्चों द्वारा रात्रि में बिस्तर में ही पेशाब कर देना, बूढ़ी औरतों में भी यही बीमारी रहती है। पेशाब में म्यूकस स्राव (चिकनाहट) गर्भावस्था के दौरान एवं बच्चा पैदा होने के बाद स्त्रियों में पेशाब होने में दिक्कत होना व दर्द होना आदि लक्षण मिलने पर मूल अर्क कुनकुने पानी में सेवन करने पर अत्यधिक लाभ मिलता है।

टेरेबिंथ : पेशाब में रक्त, रुक-रुक कर जलन के साथ पेशाब होना, गुर्दो का संक्रमण, पीठ दर्द, मूत्र-मार्ग में स्थायी जलन एवं दर्द, पेशाब में बनकशा पुष्पों (बैंगनी पुष्प) की गंध आदि लक्षण मिलने पर 6 × शक्ति में सेवन करना लाभप्रद रहता है।

लाइकोपोडियम : किसी शीशी में पेशाब को भर कर रखने से तली में रेत के लाल कण जम जाएं और पेशाब बिलकुल साफ रंग का रहे, यह इस दवा का मुख्य लक्षण है। ये लाल कण लिथिक एसिड के होते हैं जिसे यूरिक एसिड भी कहते हैं। यदि रेत कणों को शुरू में ही बाहर न निकाल दिया जाए, तो ये घनीभूत होकर गुर्दे में ही पथरी बन जाते हैं। लाइकोपोडियम 30 शक्ति की 4-6 गोलियां सुबह-शाम चूसनी चाहिए। यह गुर्दे के दर्द की भी दवा है, बशर्ते दर्द दाहिनी तरफ होता हो। पेशाब होने से पहले कमर में दर्द होना और पेशाब धीरे-धीरे होना भी लाइकोपोडियम के लक्षण हैं। कुछ दिन बाद इस की 200 शक्ति की 4 – 6 गोलियों की एक खुराक ले लेने से मूत्र पथरी बनने की सम्भावना भी समाप्त हो जाती है।

केप्सिकम : पेशाब करते समय जलन रहती है। जैसी जलन लाल मिर्च खाने से होती है, वैसी ही भयंकर जलन रोगी महसूस करता है। पाखाना करते समय भी ऐसी ही जलन रहती है। खांसी होने पर, खांसते समय रोगी के सिर में भयंकर दर्द उठता है, धसक-सी लगती है। 30 शक्ति में, दिन में 3 बार 7 दिन तक खानी चाहिए।

इस लेख में हमने पेशाब रुक रुक कर आना, पेशाब न आना, पेशाब बार बार लगना, पेशाब की जलन, पेशाब कम आना, पेशाब में रुकावट का इलाज होम्योपैथिक तरीके से बताया है। यह लेख अगर आपको पसंद आया है तो कृप्या कर इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि दुसरे भाई बंधु इसका लाभ प्राप्त कर सकें। पेशाब की समस्या का कोई और उत्तम इलाज आपके पास है तो अपना अनुभव हमें ईमेल ( [email protected] )  करके बताएं। आपके नाम के साथ जरूर वेबसाइट में प्रकाशित किया जायेगा।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

17 Comments
  1. m s khan says

    Sir mere pesab karne ke thodi hi der bad 4;5 bund pesab ki nikalti hai

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with Thuja 200 at an interval of 7 days.

  2. महावीर प्रसाद says

    मेरे पेशाव करने पर कोइ जलन नही होती है खून मवाद कुछ नही आता है किडनी प्रोस्टेड नोरमल है शुगर बिना दवाई के नोरमल है जब कुर्सी पर बैठा हूं कोई पेशाब नही लग रहा है मैने सोचा अव पेशाब करने जाउ चलते चलते पेशाब घर आने से चार कदम पहले ही चार पांच बूंद पेशाब की निकल जाती है चाहे पेशाब घर 10 कदम पर हो या 100 कदम पर हो आयुर्वेदिक दवा और ऐलोपैथिक दवा सभी लेकर देखली होम्योपैथी डाक्टर से भी इलाज कराया बीमारी किसी की भी समझ मे नही आती है
    महावीर प्रसाद उम्र 68 साल
    मथुरा यू पी

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with Thuja 200 at an interval of 7 days.

  3. Jitandr says

    Dr sir my problem h mera toilet 2 dhaar ya alg alg disa m ata h koi ilaaj ho to help me thanks.

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Thuja 30 daily . May God bless you.

  4. Pintu Saini says

    Sir Main homoeopatic doctor Banna Chahta Hoon.
    Maine jitni bhi h ye medicine Padi Hai inko diary mein not kar lu sab theek to hai koi problem to nahi hogi… please replay

    P.S.

    1. Dr G.P.Singh says

      All medicines are based on either personal experience or by reference of the great doctors like Dr. Nash, Dr kent, Dr. kalark,Dr. Ghos and els. So be sure to be applied.

  5. Rajendra says

    Sir mere ko pesab bhire bhire aata h
    Sex me bhi loose rahta h
    Pesab ka presar nahi banta
    Meri madad koro sir

    1. Dr G.P.Singh says

      Apne bimari ke bare men nahin likha hai. pesab men jalan hota hai ya nahi. pesab ki dhar thodi thodi hoti hai yaa kai dharaon men hoti hai. aap apna umra apna rang tatha apni hight likhen taki sahi dawa ka selection kiya ja sake. tatkal fayada ke liye aap Thuja 200 subab ek bund len tatha Canthris 30 dophar men len. pura laxan likhane ke bad punah dawa ka selection kar batlaya ja sakega.

  6. Birendra singh says

    मैं एक66 साल का आदमी हूँ, मेरी सबसे बड़ी समस्या मूत्र से है पेशाब कर के हाथ धोता तब भी पेशाब अनचाहे हो जाता है।पेशाब लगने पर टॉयलेट जाते जाते पैंट खराब हो जाता है।पानी जब भी स्पर्श करता हूं पेशाब निकल जाता है।

    अभी चार दिन पहले रक्त का थक्का रात भर निकला,सुबह से एलोपथिक इलाज शुरू हुआ अभी आराम है,लेकिन फ्रीक्वेंसी बढ़ ही गई है।

    मेरा रंग गोरा,थोड़ा गुस्सा जल्दी आता है,दाई करवट सोना अच्छा लगता है,खाने में मिर्च और मिठाई समान रूप से पसंद है,नहाने से अरुचि,सेक्स पर ध्यान ज्यादा रहता है,रोज रात में थोड़ी व्हिस्की का सेवन करता हूं।
    Sir I request u to help me,suggest me what to do.

    1. Dr G.P.Singh says

      You please take one dose Canthris 30 in morning and Staphisagria 30 in evening daily.

  7. Birendra singh says

    Sir,one dose means what,clarify please.
    Either 4 or 5 globules or something else .For me globules are easier Whether small or big.please suggest .

  8. ravi tiwari says

    Sir pesab m dard hlka hota jab karta ho ager pani pena kam kar deta ho to dard bade jata h kafi samy se h ye.

    1. Dr G.P.Singh says

      You may use canthris 30 once daily.

  9. Ankit says

    Sir meri Pesab nali me gurde se Patri nikal Kar fas gyi h koi upay jisse fasi hui parti nikal jaye

    1. Dr G.P.Singh says

      Please contact the doctor mob no 7004271011.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें