बार बार पेशाब आना होमियोपैथिक इलाज

16,371

बार-बार पेशाब जाने के लक्षणों में निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग करना चाहिए –

पल्सेटिला 30 – बार-बार पेशाब जाना, लेटने पर पेशाब जाने की इच्छा में वृद्धि, मूत्र-त्याग के समय तथा बाद में मूत्र-मार्ग के मुख में जलन, मूत्र-त्याग के पश्चात् मूत्राशय में ऐंठन के साथ दर्द, रोगी द्वारा मूत्राशय पर ही ध्यान केन्द्रित रखना, अन्यथा पेशाब का अपने आप निकल जाना – इन सब लक्षणों में यह औषधि हितकर है ।

बेसिकेरिया Q – मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग में जलन, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा तथा पेशाब करते समय प्राय: कष्ट होना – इन लक्षणों में हितकर है ।

सेबाल सेरूलेटा Q, 30 – मूत्राशय तथा मूत्र-मार्ग में जलन, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा तथा पेशाब करते समय प्राय: कष्ट होना – इन लक्षणों में हितकर है । रात के समय पेशाब करने के लिए बार-बार उठने की शिकायत में भी हितकर है । प्रोस्टेट-ग्रन्थि के बढ़ जाने के कारण पेशाब के बार-बार तथा रुक-रुककर आने के लक्षणों में इस औषधि का ताजा मूल अर्क विशेष लाभप्रद है।

नक्सवोमिका 30, 200 – अपच के कारण बार-बार पेशाब आने के लक्षणों में हितकर है ।

आर्जेण्टम नाइट्रिकम 3, 30 – बार-बार बहुत-सा पेशाब आने में लाभकारी है ।

कैलि-कार्ब 30, 200 – रात में पेशाब करने के लिए बार-बार उठना, परन्तु पेशाब जारी होने के लिए काफी देर तक प्रतीक्षा करना – इन लक्षणों में हितकर है ।

कास्टिकम 30 – वृद्ध-व्यक्तियों का रात के समय बार-बार पेशाब के लिए उठना-इन लक्षणों में लाभकर है ।

इग्नेशिया 200 – हिस्टीरियाग्रस्त रोगी के बार-बार पेशाब जाने की इच्छा में श्रेष्ठ लाभ करती है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Pranab gohain says

    Sir meri ek problm h meri sister jo married h unka pesab bar bar2 hota h ,even 10min bad fir jati h .halaki kvi kvr rat ko sote smy v bed wetting ho jati h .plz koi upay h to btaye unki married life ka swal h

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Thuja 30 in morning, Antim Crud 30 in evening. May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें