Mother Tincture Uses In Hindi [ मदर टिंक्चर का उपयोग ]

33,014

हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की होम्योपैथी में मदर टिंचर ( Mother Tincture ) क्या होता है और इसे कब-कैसे इस्तेमाल करते हैं।

मदर टिंचर दो शब्दों से बना है, मदर अर्थात मम्मी और टिंचर अर्थात dilution, इन दोनों का अभिप्राय यह है की सभी dilution की मम्मी को मदर टिंचर कहा जाता है। मदर टिंचर सबसे न्यूनतम पोटेन्सी में आती है जोकि 0 पोटेंसी है जिसे हम Q से भी जानते हैं। बाकि सभी पोटेंसी का निर्माण भी मदर टिंचर से ही होता है। उदाहरण के रूप में आप ये समझें की लाइकोपोडियम मदर टिंचर से ही लाइकोपोडियम 1c, 2c, 30c इत्यादि का निर्माण किया जाता है।

मदर टिंचर एक प्रकार के Plant या Animal kingdom का अर्क होता है। किसी विशेष पौधे के पत्तों या जड़ के रस और अल्कोहल को बराबर मात्रा में मिलाकर 90 se 100 दिनों तक एक खास तापमान में संचय कर मदर टिंचर का निर्माण किया जाता है। मदर टिंचर एक particular combination है जो की अर्क और अल्कोहल को एक खास ratio में मिलाकर तैयार की जाती है।

मदर टिंचर ( Mother Tincture ) का उपयोग क्यों करते है ?

  1. मदर टिंचर बहुत तेजी से असर करती है।
  2. लम्बे समय तक मदर टिंचर लेते रहने से रोग पूरी तरह ठीक हो जाती है।
  3. Acute रोग में मदर टिंचर का इस्तेमाल अच्छा रहता है।

मदर टिंचर ( Mother Tincture ) का उपयोग कैसे करें ?

मदर टिंचर दवा के उपयोग के लिए आप normal tea पीने वाली कप लें, इस कप को आधा पानी से भर दें। अब इसमें होम्योपैथी Mother Tincture की 20 बून्द डालें। उदाहरण के लिए अगर आपके पास नक्स वोमिका मदर टिंचर है तो उसकी 20 बून्द को उस आधे कप पानी में डालें और धीरे-धीरे उस पानी को पी जाएँ। प्रायः सभी मदर टिंचर का उपयोग ऐसे ही किया जाता है। यहाँ 20 बून्द का मतलब ऐसा नहीं की 18 बून्द या 22 बून्द काम नहीं करेगा, 2-5 बून्द इधर-उधर होने से भी ये सफलपूर्वक कार्य करती है।

मदर टिंचर का external use bhi किया जाता है। जैसे अगर आपको Jaborandi mother tincture को बालों में लगाना है तो आप सिंपल उसके कुछ बूंदों को बालों की जड़ में बून्द-बून्द करके डाल लें और फिर हाथ से हलकी मालिश कर लें।

आशा करता हूँ कि आपको मदर टिंचर की जानकारी समझ में आ गई होगी। धन्यवाद।

 

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

8 Comments
  1. Dr ravi rastogi says

    Very nice

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks for appreciation.

  2. राजेश अग्रवाल says

    मेरा स्किन में थोड़ा प्रॉब्लम है । बहोत सारे मेडिसिन लगा और खा चुका हूं । कुछ असर नही हो रहा है

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 at 7 days interval, Antim Crud 30 in morning and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

  3. Preety says

    Namaste DR. Sahab mujhe lekoriya se bhut prensan hu. Sfed gadha,kabhi patla gond jaisa ya pani jaisa v hota h. Mujhe bhut kamjori mahsus Hoti h. Mai maraid 29 ki hu. Sir request h please help me

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 at 7 days interval, Pulsetila 30 daily . May God bless you.

  4. Chakrapani.Tunk says

    Namesta sir,
    Please give me list of Diabetes-2 suffering
    from the said problem to control blood sugar levels.

    Thanks sir

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 at 7 days interval, Syzizium Zam Q 10 drops in water thrice daily and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें