जीभ में दर्द, जीभ में घाव, जीभ की बीमारी का होम्योपैथिक इलाज

9,045

जीभ का फटी हुई सी होना (Tongue Cracked)

जीभ के फट जाने के लक्षणों में निम्नलिखित उपचार हितकर रहते हैं:-

रस-टाक्स 30 – जीभ के बीच में से सीधी फट जाने पर इसका प्रयोग करना लाभकारी है ।

ऐल्यूमिना 30 – जीभ में जलन अथवा जीभ के कटी या सूखी प्रतीत होने पर इसे दें।

ऐरम-ट्रिफाइलम 3, 30 – जीभ में दरारें पड़ जाना तथा उनमें से खून निकलना – इन लक्षणों में हितकर है।

बेलाडोना 30 – जीभ पर खुश्की, उसके फटी हुई एवं भुनी हुई सी होने के लक्षणों में प्रयोग करें ।

रैनाक्युलस स्केलेरेटस Q, 3, 30 – जीभ पर नक्शा सा बन जाना, जीभ से छिलके उतरना, जीभ का फट जाना और उनमें जलन तथा दुखन होने के लक्षणों में हितकर है ।

रस-वेन 3 – जीभ के खूब सूखी रहने तथा फट जाने के लक्षणों में लाभकारी है।

जीभ में दर्द ( neuralgia of the tongue )

ऐगारिकस 30 – जीभ में खपच्ची चुभने जैसा दर्द होने पर इसके प्रयोग से लाभ होता है |

आर्सेनिक 30 – यदि जीभ में खपच्ची चुभने जैसे दर्द के साथ ही जलन भी हो तो इसे दें ।

जीभ का जख्म (Ulcer of the Tongue)

जीभ पर कभी-कभी छोटी-छोटी तथा लाल फुन्सियाँ हो जाती हैं, ये फूल कर दर्द करती हैं। कभी-कभी उनके कारण जीभ फटी हुई-सी भी दिखायी देती है । इसमें निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग हितकर सिद्ध होता है :-

मर्क-बिन आयोड 2x वि० – यदि पारे का अपव्यवहार न हुआ हो तो यह इस रोग की सर्वश्रेष्ठ औषध हैं ।

आर्सेनिक 6 अथवा हाइड्रैस्टिस 2x – ये दोनों भी इस रोग की अच्छी औषधियाँ हैं ।

नाइट्रिक एसिड 3 अथवा हिपर-सल्फर 6, 30 – यदि पारे के अपव्यवहार के कारण जीभ में छाले हो जायें तो इनमें से किसी भी औषध का प्रयोग लाभकारी सिद्ध होता है ।

बोरैक्स 30 – जीभ पर लाल रंग की फुन्सियाँ, जीभ हिलाने पर कष्ट होना तथा नमक एवं मसालेदार वस्तुएं खाने पर तकलीफ का बढ़ जाना-इन लक्षणों में हितकर है ।

डाइल्यूट नाइट्रिक-एसिड‘ अथवा ‘हाइड्रेस्टिस‘ के ‘मूल-अर्क’ की 5-6 बूंदें काँच के एक बड़े गिलास भर पानी में डाल कर, उस लोशन के द्वारा प्रतिदिन तीन-चार बार कुल्ला करते रहने से इस रोग में शीघ्र लाभ होता है ।

जीभ का अल्सर ( Ulceration of the tongue )

जीभ के अल्सर में निम्नलिखित औषधियां लाभ करती हैं :-

लाइकोपोडियम 30 – यदि जीभ के नीचे अल्सर हो तो इसका प्रयोग करें।

ग्रैफाइटिस 30 – दुर्गन्धयुक्त अल्सर में, जो ठीक होने में न आता हो – इस औषध का प्रयोग हितकर रहता है ।

मर्क-सोल 30 – जीभ पर उपदंश के अल्सर में इस दें ।

नाइट्रिक-एसिड 6 – कुकर-खाँसी के समय जीभ के नीचे अल्सर हो जाने पर इसे दें ।

म्युरियेटिक एसिड 6, 30 – जीभ पर बार-बार अल्सर होना, जीभ का सूख जाना तथा कड़ी पड़ जाने के लक्षणों में ।

जीभ के नीचे अर्बुद या ट्यूमर

जीभ के नीचे अर्बुद (ट्युमर) हो जाने पर निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग हितकर सिद्ध होता है :-

थुजा 3 – जीभ के नीचे अर्बुद हो तथा जीभ और मुँह की शिराएँ उभरी हुई हों तो इसे प्रति 2 घण्टे के अन्तर से देना चाहिए ।

मर्क-सोल 6 – यदि जीभ का अर्बुद बड़ा और कड़ा हो तो इस औषध को प्रति 4 घण्टे के अन्तर से देना चाहिए। इसे ‘थूजा’ के साथ पर्याय-क्रम से भी दिया जा सकता है, अर्थात् एक दिन ‘थूजा’ और दूसरे दिन ‘मर्क’ देना लाभकर रहता है।

जीभ की अन्य बीमारियाँ

जीभ की अन्य बीमारियों में लक्षणानुसार निम्नलिखित औषधियाँ दें :-

सियानोथस 3x – जीभ के दूषित फोड़े में हितकर है।

लाइकोपोडियम 30 – जीभ के नीचे फुन्सियाँ होने पर इसके प्रयोग से लाभ होता है ।

फ्लोरिक-एसिड 3 – उपदंश के कारण जीभ की बीमारी में हितकर है।

हाइड्रेस्टिस 1x, 30 – जीभ के गहरी लाल होने तथा उस पर दाँत का दाग दिखायी देने पर दें।

नेट्रम-म्यूर 6 – जीभ पर छोटे-छोटे सफेद गड्ढे जैसे दिखायी देने पर दें।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

4 Comments
  1. kaluram says

    डॉक्टर कह रहे हैं कि कान के पर्दे में छेद है क्या होम्योपैथी दवा से पर्दे का छेद सही हो सकता है कान के परदे से मवाद बह रहा है डॉक्टर कह रहे हैं ऑपरेशन करवाना पड़ेगा क्या कोई होम्योपैथी दवा बिना ऑपरेशन काम सही कर सकती है या ऑपरेशन नहीं करवाना पड़ेगा अगर बीकानेर में कोई डॉक्टर हो तो आप बताएं महिला है उम्र 28 वर्ष

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 at 7 days interval, Telurium 30 in morning and Pulsetila 30 at bed time daily . May God bless you.

  2. विजय says

    Dr. Shahab मेरी माँ के 2 साल से जीभ पर असाधारण छाले है। जीभ फटी हुई और जीभ पर फास से चुभन और दर्द, और जीभ के अंदर की साइड से सफेद है और सफेद छाले है।जो गले मे चुभते है, । जीभ सुखी हुई है। जीभ के बाई साइड कुछ भी स्वाद का एहसास नही होता है।
    मैं पिछले 1 साल से होमियोपैथी दवाई भी लर रही हु। परन्तु लाभ नही मिला। करपया आप मुझे अच्छी दवाई बताए। जिससे मेरा इलाज हो जाये।
    मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9887862929 जयपुर है
    मैं आपको चल रहे दवाई होमियोपैथी की पर्चियां भी बता सकता हु।

    1. Dr G.P.Singh says

      Aap dawai ke nam ke sath hi rogi ka umra rang tatha rogi ka hight likhen taki sahi dawa ka selection kiya ja sake. Rogi ka rahan sahan swabhaw adi bishesh roop se likhen. Tatkal fayada ke liye aap Antim Crud 30 subah ek bund len tatha Pulsetila 30 dopahar men len. Pura laxan likhane ke bad punah dawa ka selection kar batlaya ja sakega.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें