ऐलनस रूब्रा( Alnus Rubra Homeopathic Remedies Uses In Hindi )

1,131

ऐलनस रूब्रा का लाभ और उपयोग

यह औषधि मुख्यतः चर्म रोगों, ग्रन्थि निवर्धन तथा पाचक रस के अपूर्ण स्राव के फलस्वरूप होने वाले अजीर्ण के लिये प्रसिद्ध है। यह पोषण को उद्दीप्त करती है और इस तरह गंडमाला सम्बन्धी उपद्रवों और बिवार्धित ग्रन्थियों पर प्रभावी क्रिया करती है। मुख और कण्ठ की व्रणग्रस्त झिल्लियों पर भी इसकी प्रभावी क्रिया होती है। पीबदार फुंसियों से उंगलियों पर पपड़ी जम जाती है जिससे बदबू आती है। पाचक रस के अपूर्ण स्राव के कारण होने वाला अजीर्ण।

चिकित्सा क्षेत्र में इस दवा का अधिक प्रचलन रहने पर भी साधारणतः नीचे लिखी दो-तीन बीमारियों में इसका व्यवहार करने से विशेष लाभ होगा। इसकी खास क्रिया पाचन-यन्त्र और ग्रन्थियों पर होती है। दाद, पीब-शुदा अथवा विसर्प या एक्ज़िमा ( अकौता ) जैसे चर्म रोगों में भी इससे फायदा होता है।

ग्रंथियों का फूलना – जहाँ गाँठ खूब बड़ी हो जाये, दर्द रहे और बेलाडोना, हिपर, मर्क्यूरियस इत्यादि दवाओं से लाभ न हो वहां – इससे अधिक फायदा होना सम्भव है ; किन्तु अन्य जगहों की गाँठों की अपेक्षा नीचे के जबड़े की ग्रंथि की सूजन में इससे ज्यादा लाभ होता है।

बदहजमी – जिन्हें मांस, मछली, दाल इत्यादि प्रोटीड जाति के खाद्य पदार्थ हजम नहीं होते, पाचक रस ठीक-ठीक तरीके से नहीं निकलता और पाचन रस न निकलने के कारण मंदाग्नि हो जाती है, उनकी बीमारी में यह दवा बहुत फायदा होता है।

घाव – मुँह और गले की श्लेष्मिक झिल्ली के घाव में लाभ – दायक है।

क्रम – Q, 6 शक्ति। इसका बाहरी प्रयोग भी होता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें