कोका- एरिथ्रोक्सीलन कोका ( Coca (Erythroxylon Coca) Homeopathy In Hindi )

3,343

यह औषधि उन मेहनती मनुष्यों के लिए उपयोगी है, जो हर समय किसी न किसी घन्धे में लगे रहते हैं, यहां तक कि उनके शरीरिक और मानसिक परिश्रम से शरीर कमजोर और दुबला होता चला जाता है। ऐसे मनुष्य सदा उदास रहते हैं, चिड़चिड़े मिजाज के हो जाते हैं, एकान्त में चुपचाप रहना पसन्द करते हैं, किसी से मिलना या किसी तरह की सभा में जाना नहीं चाहते ।

शराब और तम्बाकू पीने की लालसा होती है। ऐसे मनुष्य जो शराब और तम्बाकू अधिक पीते हैं, वह पूरे तौर से सांस नहीं ले सकते व हांफते रहते हैं ।

नींद भी आती है, मगर कहीं भी आराम नहीं मिलता है ।

दिल की धड़कन ( Palpitation ) आँतों में वायु रुक जाने से, बहुत ज्यादा मेहनत से, दिल में जोर पड़ने से धड़कन होती है ।

बुरा फल ( Bad effects ) पहाड़ या गुब्बारे ( Balloon) में चढ़ने का, जोशीली चीजों का व शराब और तम्बाकू का बूरा फल इस औषधि से अच्छा होता है ।

यह औषधि दांतों को धुनने के रोग से बचाती है (Prevents caries of teeth)

सम्बन्ध ( Relations ) तुलना करो :- रोगी रोशनी और संगत पसन्द करता है, स्ट्रैमो, अन्धेरा और एकान्त पसन्द करता है, कोका ।

ह्रास (Amelioration) खुले हुए स्थान की हवा में, भोजन के बाद सब लक्षणों में कमी।

मात्रा (Dose) मूलार्क से तीसरी शक्ति।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें