सिप्रिपीडियम – Cypripedium Homeopathy In Hindi

996

(1) अनिद्रा – अनिद्रा-रोग के संबंध में तीन औषधियों को ध्यान में रखना चाहिये – वे हैं, सिप्रिपीडियम, स्कुटेलेरिया तथा कॉफिया। इन तीनों के लक्षण निम्न हैं।

(i) सिप्रिपीडियम – हर्ष-दायक समाचार से जब मस्तिष्क में विचारों की भीड़ उमड़ने के कारण नींद नहीं आती, या जब छोटे बच्चे रात को उठकर एकदम खेलने लगते हैं, हँसते हैं, तब यह औषधि लाभप्रद होती है। अगर यह हालत लगातार प्रति रात को होने लगे तो समझ लेना चाहिये कि इसका परिणाम ऐंठन-अकड़न आदि हो सकता है। ठीक समय पर इस दवा को देने से भविष्य में आनेवाले रोग को रोका जा सकता है।

(ii) स्कुटेलेरिया – एक स्कूल की मुख्याध्यापिका को अनिद्रा-रोग हो गया। सिर में दर्द रहता था, मस्तिष्क अत्यन्त थका हुआ था, शक्ति से बाहर काम करने के कारण स्नायु-मंडल अत्यन्त शिथिल हो गया था। पिकरिक ऐसिड तथा ऐसिड फॉस ने कुछ काम नहीं दिया। डॉ० हेल का कहना है कि उसे आधे-आधे घंटे बाद स्कुटेलेरिया के दस-दस बून्द दिये गये, तो उसका सिर दर्द तथा अनिद्रा रोग ठीक हो गया।

(iii) कॉफिया – इसके रोगी का स्नायु-मंडल उत्तेजना का शिकार हो जाता है। बहुत अधिक खुशी से या एकदम आश्चर्यमयी घटना से नींद न आये, तो यह लाभप्रद है।

(2) शक्ति – सिप्रिपीडियम की टिंचर से लेकर 6 शक्ति तक दी जा सकती है, कॉफिया की 200 शक्ति अच्छी रहती है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. rafique says

    sir meri bahan ki 16 age hai.usko 14 age se hair fall ho raha hai kafi dry dendruff hai jo jhadte nhi hai .usko 2 month se r89 and jobandi oil arnikesk oil lagati hai .sir koi fayda nhi hai alopthy bhi dekhaya hamne .bahot tensan hai mijhe apne sister ko lekar kya kru .please help me kya dawa du 9051536790.

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Arsenic 30 in morning and pulsetila 30 at noon and Antim Crud 30 at evening daily . May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें