Homeopathic Medicine For Chicken Pox Scar Removal

1,314

चेचक के दागों से व्यक्ति कुरूप लगने लगता है । यहाँ उसी का उपचार प्रस्तुत प्रस्तुत है ।

सारासिनिया पपुंरिया Q- डॉ० यदुवीर सिन्हा ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि इस दवा की तीन बूंदें प्रतिदिन दो बार लेने से तथा चेहरे को ढके रहने से नये चेचक के दाग मिट जाते हैं और चेहरा पूर्ववत् हो जाता है।

वैरियोलिनम CM- इस दवा की एक मात्रा प्रति माह लेने से पुराने से पुराने चेचक के दाग मिट जाते हैं और चेहरा पूर्ववत् हो जाता है ।

अनुभव- मेरी धर्मपत्नी के चेहरे तथा शरीर के अन्य भाग पर चेचक के दाग थे । मैंने इसके उपचार हेतु बर्वेरिस एक्वा Q मलहम की तरह पाँच महीने तक लगातार लगवाया तथा बीच-बीच में साइलीशिया 30 की कुछ मात्रायें भी दीं- इससे उनके चेचक के दाग बिल्कुल ही गायब हो गये ।

अपने शरीर के खूबसूरती का रखें ख्याल, जानिए कैसे खूबसूरती को बढ़ाएं –  कुछ टिप्स के लिए पढ़ें Beauty Tips In Hindi

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें