Homeopathic Medicine For Glowing Skin In Hindi [ चेहरे पर चमक का होम्योपैथिक उपाय ]

4,407

ऑफिस जाने वालों का या बाहर काम करने वालों का चेहरा डल दिखने लग जाता है, ग्लो ख़त्म हो जाती है, डेड स्किन हो जाया करती हैं। यहाँ हम बताएँगे की छुट्टियों वाले दिन हम ऐसा क्या करें जिससे हमारे डेड स्किन ठीक हो जाएँ और हमारा चेहरा फिर से चमकने लगे। इस पोस्ट में हम चेहरे में ग्लो लाने के लिए कुछ होम्योपैथिक मेडिसिन और होम्योपैथिक क्रीम के बारे में जानकारी देंगे जो की काफी फायदेमंद है।

हम पूरे हफ्ते काम करते हैं जिससे चेहरे की ग्लो खत्म हो जाती है तो एक ऐसा मड पैक के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आपका चेहरा खिल जायेगा और पूरी डेड स्किन ठीक हो जाएगी। Mud pack by sunny herbal एक ऐसा फेस पैक है जिसे सिर्फ संडे को 10 मिनट यूज करने से आपका चेहरा चमकने लगेगा और उसी खिले और ग्लो वाले फेस से बाकि के हफ्ते ऑफिस या बाहर काम कर पाएंगे। इसे एक हफ्ते में सिर्फ एक बात इस्तेमाल करना है।

आइये जानते हैं इसमें क्या-क्या सामग्री मिली हुई है :-

  • एलोवेरा – डेड स्किन को ठीक करने में उपयोगी है।
  • नीम – एंटीसेप्टिक का कार्य करती है।
  • तुलसी – कील-मुंहासे को ठीक करने में उपयोगी।
  • नीबू का रस – चेहरे को तारो-ताजा करने में उपयोगी है।

ये 4 मुख्य सामग्री हैं जो इस Mud pack में मिली हुई हैं, काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं इस Mud pack से।

Mud pack को इस्तेमाल कैसे करें ?

Mud pack के इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें। फिर Mud pack को खोलकर उसके क्रीम को पूरे चेहरे पे अच्छी तरह से लगा लें। ध्यान रखें कि क्रीम आंखों में न लगे। उसके बाद 10 मिनट तक इसे सुखने के लिए छोड़ दें। जब वो अच्छी तरह सुख जाये तो रुई और गुलाब-जल से इस पैक को अच्छी तरह से साफ कर लें। जब क्रीम पूरी तरह साफ हो जाये तो ठन्डे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने के बाद आप खुद महसूस करेंगे की आपकी स्किन चमकने लगी है और चेहरा एक-दम साफ हो गया है। Mud pack by sunny herbal एक बहुत प्रभावशाली क्रीम है, हफ्ते में सिर्फ एक बार के इस्तेमाल से आप चेहरे में निखार पाएंगे और आपका चेहरा खिला-खिला रहेगा। ये पैक एंटी-एजिंग का भी काम करती है।

Mud pack by sunny herbal का मूल्य 150 रूपए है। आप इसे ऑनलाइन या फिर होम्योपैथिक स्टोर से भी प्राप्त कर सकते हैं। वैसे बताना चाहूंगा की यह एक हर्बल प्रोडक्ट है परन्तु इसके अच्छे रिजल्ट के कारण ये होम्योपैथिक स्टोर पे भी उपलब्ध होती है। मेरे क्लिनिक पे भी काफी लोगों ने इसकी अच्छी रिजल्ट का वर्णन किया है और इसकी मांग भी की गई है। इसे जरूर यूज़ करें ताकि आप ग्लोइंग स्किन के साथ ऑफिस जा सकें।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

4 Comments
  1. Akshaya says

    Sir I am hypothyrodic since last 10yrs n on allopathy medicine..I hv lot of hair fall, dry n life less hair problem..pls advise.

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try cid Phos 30 in morning, Antim Crud 30 in evening and apply Arnica Q and Jaborandy Q on hair as lotion and Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

  2. Yogesh gaur says

    Sir muje 5 years s urticaria prob h bht medicine try ki but koi fayeda ni hua kaafi months s homeopathic medicine bi le rha hu but thk ni ho rha Astacus fluviatilis, rhus tox 200, urtica urens q, aur histaminum 200ch
    Plzzz sir koi effective medicine btaiye jisse jldi khtm ho jaaye

    1. Dr G.P.Singh says

      Please write your problem explanatory. We are not understanding your actual problem. write in detail.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें