फूड क्रेविंग का होम्योपैथिक दवा || Homeopathic Remedy For Food Cravings In Hindi

3,297

इस लेख में हम खाद्य पदार्थ के लिए व्यक्ति की खास रूचि के बारे में चर्चा करेंगे, जिससे दवा को चुनने में मदद मिलता है।

फूड क्रेविंग का होम्योपैथिक दवा

  • आचार खाने की अत्यधिक इच्छा – ऐन्टिम क्रूड, लैके, सल्फ़, वेरेट्र ऐल्बम में मिलता है।
  • अण्डे खाने की अत्यधिक इच्छा – कैल्केरिया कार्ब में मिलता है।
  • कच्चे आलू खाने की अत्यधिक इच्छा – नैट्रम कार्ब, ओलियम में मिलेगा
  • खट्टे फल खाने की अत्यधिक इच्छा – आर्स, सिस्टस और वेरेट्रम में मिलेगा
  • गर्म चीज पीने की इच्छा – आर्स, ब्रायो, लैक- कैनाइनम
  • चर्बीदार चीज खाने की इच्छा – आर्स, हिपर, नाइट्रि-ऐ, नक्स वो और सल्फ में मिलेगा।
  • चूना, स्लेट, मिट्टी खाने की इच्छा – ऐलूमेन, कैल्के, साक्यू, नाइट्रिक ऐसिड और नक्स वोमीका में मिलेगा।
  • ठंडा पदार्थ खाने की इच्छा – फॉस और पल्स में मिलेगा
  • गर्म दूध पीने की इच्छा – ऐब्रोटेनम और नैट्रम सल्फ़ में मिलेगा।
  • ठंडा दूध पीने की इच्छा – फ़ॉस, रस टॉक्स और टूबर्क्युलीनम में मिलेगा
  • नमकीन चीजें खाने की इच्छा – अर्ज-ना, कार्बो, वेज, कॉस्टि, नैट्रम म्यूर, फ़ॉस में मिलेगा।
  • पनीर खाने की इच्छा – अर्ज – ना, सिस्टस, इग्ने और पल्स
  • बर्फ़ खाने की इच्छा – इलैप्स, मेडो, वेरेट्रम ऐल्बम में मिलेगा।
  • मछली की – नैट्रम म्यूर, नैट्रम फ़ॉस और फ़ॉसफ़ोरस में मिलेगा
  • माँस खाने की इच्छा – फ़ेरम मेट, ग्रैफ़ा, मैग-कार्ब, नैट्रम मुर, सल्फर में मिलेगा
  • मीठा, मिठाई-शक्कर खाने की अत्यधिक इच्छा – अर्जेन्ट-ना, चायना, लाइको, सल्फ़र में मिलेगा।
  • राख खाने की इच्छा – टैरेन्टुला

Food Craving Video

मिट्टी, कोयला, राख आदि खाने की इच्छा

टैरेण्टुला हिस्पानिया – गर्भावस्था में राख अथवा रेत खाने की इच्छा होने पर इसे दें ।

नाइट्रिक एसिड 6 – चाक, मिट्टी अथवा चूना खाने की इच्छा में इसका प्रयोग कर।

एलूमिना 6, 30 – कोयला, चाक, कॉफी, चाय, अचार, चटनी तथा अपच पदार्थ खाने की इच्छा में यह लाभकर है ।

साइक्यूटा 6, 30, 200 – बच्चे द्वारा मुँह में कोयला डालकर चबाने की इच्छा में यह लाभकर है ।

तम्बाकू खाने अथवा पीने की इच्छा

कैलेडियम 3, 6 – यह तम्बाकू खाने की इच्छा को दूर करने में हितकर है।

टैबेकम 200, 1M – यह औषध सिगरेट पीने की इच्छा को दूर करती है ।

चायना 3, 30 – धूम्रपान की इच्छा को नष्ट करने में यह लाभकर है ।

नक्स-वोमिका 3x – तम्बाकू खाने की उत्कट इच्छा को शान्त करने के लिये इसे प्रति तीन घण्टे बाद देते रहें ।

कैम्फर – यदि तम्बाकू खाने की जबरदस्त इच्छा हो तो कपूर की छोटी-छोटी गोलियाँ चबा लेने से वह शान्त हो जाती है ।

आर्सेनिक 30 – तम्बाकू खाने अथवा पीने की इच्छा आदत को दूर करने में भी यह हितकर है ।

स्ट्रोफेंथस 6x – यह तम्बाकू पीने की इक्छा दूर करती है तथा तम्बाकू पीने वालों के अशान्त-हृदय को शान्त करती है ।

अफीम खाने की इच्छा

ऐबाइना सैटाइवा Q – अफीम अथवा हशीश खाने की इच्छा को शान्त करने के लिए इस औषध की पाँच-दस बँदें दो-तीन बार (आधा-आधा घण्टे बाद) देने से अभीष्ट-सिद्धि होती हैं तथा अफीम खाने की आदत छूट जाती है। इस औषध को बीस ग्राम पानी में डालकर सेवन करना चाहिए ।

कैमोमिला 30 – यदि अफीम छोड़ने के कारण चिड़चिड़ाहट, क्रोध अथवा असहिष्णुता के लक्षण प्रकट हों तो इस औषध का सेवन करना चाहिए ।

शराब पीने की इच्छा

सल्फ्यूरिक एसिड Q – डॉ० फैरिंगटन के मतानुसार इस औषध के मूल-अर्क की दो-तीन बूंदें आधा गिलास पानी में डालकर, उसे दो-तीन घण्टे के अन्तर से, चाय के एक छोटे चम्मच की मात्रा में, तब तक पीने को देते रहना चाहिए, जब तक कि मन में शराब के प्रति अरुचि उत्पन्न न हो जाय । इस औषध के प्रयोग से मुँह में छाले पड़ सकते हैं तथा दस्त आने की शिकायत भी हो सकती है। दस्त आने पर ‘पल्सेटिला 30’ देने से दस्त बन्द हो जाते हैं। छाले हो जाने पर जब तक वह दूर न हो जायें, तब तक के लिए इसे देना बन्द कर देना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार प्रयोग से शराब पीने की उत्कट इच्छा नष्ट हो जाती है ।

क्युएरकस-ग्लैण्ड Q, 3x – डॉ० क्लार्क के मतानुसार इस औषध के मूल अर्क Q की दस बूंदें, एक छोटे चाय के चम्मच भर गरम पानी में डालकर दिन में तीन-चार बार लेते रहने से शराब के प्रति अरुचि उत्पन्न हो जाती है । इस औषध के सेवन से प्राय: दस्त आने लगते हैं, परन्तु उनसे घबराना नहीं चाहिए तथा कई महीनों तक इसी औषध का सेवन करते रहना चाहिए ।

सल्फर 3, 30, 200 – यह औषध भी शराब के प्रति अरुचि उत्पन्न करने वाली है । प्रात:-सायं शराब पीने की इच्छा बनी रहने पर इसका प्रयोग करना चाहिए।

फास्फोरस 30 – शराब पीने की इच्छा के कारण पेट में रहने वाली असाधारण बेचैनी को यह औषध शान्त कर देती है ।

प्लम्बम 3, 200 – किसी रोग से ग्रस्त रहने पर शराब पीने की उत्कट इच्छा का बने रहना और रोग के हट जाने पर मद्यपान की इच्छा का भी शान्त हो जाना-ऐसे लक्षणों में इसका प्रयोग करें ।

चायना Q, ऐवेना Q अथवा स्ट्रोफैन्थस Q – शराब पीने वाले के द्वारा शराब छोड़ देने के बाद फिर कभी अचानक ही मन में शराब पीने की तीव्र इच्छा उत्पन्न हो तो उसे दबाने के लिए इनमें से किसी भी एक औषध को दिन में तीन बार प्रति मात्रा पाँच बूंद के हिसाब से देना हितकर रहता है। इसके बाद नक्स-वोमिका 1x, 3 अथवा सल्फर देना उचित रहता है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें