Leucoderma Treatment In Homeopathy – सफ़ेद दाद

1,217

इस रोग में सर्वप्रथम रोगी के शरीर में किसी भी स्थान की त्वचा पर एक सफेद निशान हो जाता है और उस निशान की त्वचा संवेदनरहित हो जाती है । धीरे-धीरे यह निशान फैलकर पूरे शरीर की त्वचा पर हो जाता है और यह त्वचा संवेदनरहित-सी ही हो जाती हैं- यही स्थिति सफेद दाग हो जाना या श्वेत कुष्ठ हो जाना कहलाती है । यह एक प्रकार का कोढ़ ही है और रोगी के साथ व्यवहार करते रहने से स्वस्थ लोगों की हो सकता है ।

आर्सेनिक सल्फ 3x- यह इस रोग की सर्वोत्कृष्ट दवा है । लगातार एक-दो मास तक देने पर भी लाभ न हो तो इसी दवा को 30 शक्ति में एक-दो मास तक प्रयोग करें | अगर फिर भी लाभ न हो तो इसी दवा को और भी अधिक उच्चशक्ति में दें ।

एनाकार्डियम ओरि०- यह भी सफेद दाग की एक अत्युत्तम दवा है। त्वचा का सुन्न हो जाना इसका प्रधान लक्षण है । शक्ति का निर्धारण रोगस्थिति के अनुसार करना चाहिये । लेकिन इसका अधिक समय तक प्रयोग नहीं करना चाहिये अन्यथा मानसिक विकार उत्पन्न होने का भय रहता है।

कॉमोक्लैडिया 2x- इस दवा के प्रयोग से लाभ होने की संभावना रहती है । डॉ० यदुवीर सिन्हा इस दवा का मूल अर्क प्रतिदिन 3 बार 5-5 बूंद की मात्रा में लेने को कहते हैं ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

3 Comments
  1. Manoj Saxena says

    Good

  2. Rakesh Kumar says

    Sir pls send safe and effective treatment for psoriasis. I am suffering from last 8 years.

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 200 in morning, Antim Crud 30 in evening and Nux Vomica 30 at bed time daily. May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें