एकोनाइट 30 – आकस्मिक रूप से सूखी ठंड लगने के कारण गले में दर्द हो, बेचैनी हो, तीव्र ज्वर भी हो तो लाभप्रद है ।
बेलाडोना 30– गले में दर्द जो कि सुई गड़ने जैसा हो, जलन, लाली, निगलने में कष्ट होना- इन सभी लक्षणों में लाभप्रद है ।
मर्क कॉर 6 – गले में लाली, सूजन, दर्द जो कानों तक फैलता हो आदि लक्षणों में देनी चाहिये ।
फाइटोलक्का 30 – गले में दर्द जो ठंडी वस्तुओं के सेवन से घटे, गला एकदम से बैठ गया हो या गला बैठने का रोग पुराना पड़ चुका हो तो इस दवा के प्रयोग से लाभ होता है ।
लैकेसिस 6 – गले में तेज दर्द जो गर्म वस्तुयें खाने से बढ़े और जो कानों तक फैल जाता हो तो लाभप्रद है ।
कैमोमिला 30 – गले में दर्द, गले में कुछ अटके होने या सिकुड़ने जैसा अनुभव होने पर लाभप्रद है ।
Ask A Doctor
किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।