Rhamnus Californica Mother Tincture Uses, Benefits In Hindi

1,029

यह वात व पेशी के दर्द हेतु उपयोग होता है, इसके अलावा – मूत्राशय की कूथन पार्श्व-दर्द, कमर में वात, पाकाशय-शूल ( gastralgia ), पेशी दर्दमय बाधक, सिर, गर्दन, मुँह में दर्द, प्रदाहित वात, गांठों में दर्द व गांठों के फूलने इत्यादि में यह सफलता के साथ उपयोग होता है। पेशाब के परिमाण में वृद्धि, यूरेथ्रा के अन्दर सुरसुराना ( tickling ), रतिक्रिया की प्रबल इच्छा, पैर में दर्द, पैर की पेशी की शक्तिहीनता, मतवाले की तरह चलना, कब्ज के साथ वायु निकलना, पेट फूलने के साथ उदरामय, होंठ व मसूढ़ों में क्षतयुक्त कैंसर, स्नायुदौर्बल्य, मन की चंचलता, लिखने-पढ़ने में मन लगाने में असमर्थता, नाड़ी की अनियमित गति, धीर गतिशील नाड़ी ( मिनट में प्रायः 55 बिट ), इस प्रकार के कुछ रोगों में भी यह लाभदायक है।

क्रम – Q की 15 बून्द की मात्रा में हर चौथे घण्टे के अंतर से सेवन करना चाहिए।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें