सैलिक्स नाइग्रा [ Salix Nigra In Hindi ]

7,484

[ ताजी कली से तैयार होती है ] – पुरुष जननेन्द्रिय पर इसकी प्रधान क्रिया होती है। सुजाक (gonorrhoea) और शुक्रमेह (spermatorrhoea) इन दोनों बीमारियों में ही इसका अधिक व्यवहार होता है।

सुजाक – इस बीमारी की नई और पहली अवस्था में हमलोग साधारणतः कैन्थरिस, कैनाबिस, मर्क्यूरियस, टेरिबिन्थ वगैरह कई दवाओं का प्रयोग करते हैं। सुजाक का प्रधान उपसर्ग – पेशाब में जल जाने की तरह जलन का रहना, थोड़ा पेशाब, पेशाब की राह से कभी खून निकलना, पतला या गाढ़ा धातु का स्राव, लिंग-मुण्ड का फूलना, दर्द, पेशाब की नली में दर्द, सुरसुरी, तकलीफ देने वाला लिंग का कड़ापन (chordee) प्रभृति।

इनमे आखिर वाला लक्षण – बहुत अधिक लिंग का कड़ापन, यह कैनाबिस और कैन्थरिस दोनों में ही अधिक निर्दिष्ट है। यदि इन दोनों से यह लक्षण न घटे, तो सैलिक्स नाइग्रा का प्रयोग करें। सैलिक्स नाइग्रा शुक्रमेह की बीमारी की ( पेशाब-पखाने के समय काँखने पर वीर्य निकल जाना व स्वप्नदोष होना ) बढ़िया दवा है। अगर इस बीमारी का कारण हस्त-मैथुन हो तो सैलिक्स नाइग्रा से और भी ज्यादा फायदा होता है। इसके अलावा अगर किसी की शक्ति घट जाय, स्त्री-संसर्ग की इक्छा बहुत प्रबल रहे, तो इसके प्रयोग से प्रबल इक्छा का ह्रास होगा। कमर में दर्द, इसी कारण से जल्दी-जल्दी चल न सकना और अण्डकोष का दर्द भी इससे घटता है।

स्त्री रोग – ऋतु के पहले और ऋतु के समय स्नायविक दर्द, डिंबकोष का दर्द, ऋतुस्राव के समय तकलीफ में भी इससे फायदा होता है।

मुंह और आँख की बीमारी – मुंह खासकर नाक की ठोर का लाल होना और फूलना, आँख लाल ( blood shot ), छूने और आँख हिलाने पर दर्द।

क्रम – 2x शक्ति, 10 से 30 बून्द लेने से रोग ठीक हो जाता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें