Scorpion Treatment In Homeopathy – बिच्छू द्वारा काटना

1,491

बिच्छू द्वारा काट लेने पर दंशित स्थान से उसके डंक को चिमटी, छुरी आदि की सहायता से निकाल देना चाहिये । फिर उस स्थान पर स्प्रिट कैम्फर, मिट्टी का तेल, नमक मिला पानी, तम्बाकू, पिसी हुई प्याज- इनमें से कोई भी पदार्थ लगाना चाहिये | स्थिति बिगड़ी लगे तो किसी योग्य चिकित्सक को दिखाना चाहिये ।

लीडम पाल 6, 30- लक्षणानुसार सेवन कराने से लाभ होता है ।

एपिस मेल 6, 30- दंशित स्थान फूल गया हो तो यह दवा देनी चाहिये।

इचिनेशिया अंग 200- इस दवा की केवल एक मात्रा देना ही अत्यन्त लाभप्रद सिद्ध होता है।

भौंरा, ततैया, कनखजूरा, खटमल आदि के काट लेने पर भी उक्त उपचार ही करना चाहिये ।

चूहे द्वारा काटना (Rat Bites)

लीडम पाल 6, 30- यदि किसी व्यक्ति को चूहा काट ले तो उसे इस दवा का सेवन कराना चाहिये । यदि दंशित स्थान ठंडा लगे तो उस पर इस दवा को पानी में मिलाकर लगा दें ।

मधुमक्खी द्वारा काटना (Bee Stings)

कार्बोलिक एसिड3x- मधुमक्खी के काटने पर दंशित स्थान से सावधानीपूर्वक उसका डंक निकाल देना चाहिए, फिर इस दवा का सेवन कराना चाहिये ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

1 Comment
  1. rifat khan says

    thanks nice post

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें