Tinnitus Aurium Treatment In Homeopathy

स्नायविक दुर्बलता के कारण कभी-कभी एक या दोनों कानों में विभिन्न प्रकार की आवाजें सुनाई देने लगती है जिसका लक्षणानुसार उपचार निम्न प्रकार है :-

कानो में भनभनाहट सुनाई देना :- कॉस्टिकम – 200 – कानो में भनभनाहट की आवाज एवं बहरापन दोनों बिमारियों में काम करता है |

कानो में झनझनाहट सुनाई देना :- कैनाबिस इण्डिका – 30 – कानो में झनझनाहटया घंटी बजने जैसी टन-टन की आवाज सुनाई देने पर यह दवा काम करता है|

कानो में हिस -हिस सुनाई देना :- चिनिनम सल्फ -3x – कानो में हिस -हिस या मोटर जैसी या सिसकारी जैसी आवाज सुनाई देने पर यह दवा देनी चाहिये |

कानो में गर्जन सुनाई देना :- लाइकोपोडियम – 200 -कानो में गर्जन की आवाज सुनाई देने पर यह दवा देनी चाहिये |

कानो में सांय-सांय सुनाई देना :- काली आयोड़ – 30 – कानो में सांय- सांय आवाज सुनाई देने पर यह दवा काम करता है, थियोसिनामिनाम – 2x -भी ऐसे ही लक्षणों में काम करता है |

स्त्रियों को मासिक के दिनों में कानों में शब्द सुनाई देना – क्रियोजोटम – 30 – यदि स्त्रियों को मासिक से पहले या मासिक के दिनों में कानों में शब्द सुनाई दे तो यह दवा देनी चाहिये | पेट्रोलियम – 30 – भी ऐसे ही लक्षणों में काम करता है|

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments (9)
Add Comment
  • siddeeque

    मेरी उम्र 29 बचपन से ही कानो दिक्कत होती रही है ,कण से पानी आना ,गलसुआ ,कण में दर्द लेकिन दाएं कान में काम सुनाई देता है तथा शांत जगह पर अगर कोई आवाज़ सुनाई देती है R कण की नस फड़कती है । DR. ने कहा है कण की नस काम ज़ोर हो रही है । कृपया कोई दवा बताएं

  • Anshu choudhary

    Mere kano me do saal se sayy sayy ki awaz hoti h ,jbki kaan bilkul thk h.kafi ilaz kra liya bt koi fayda nhi hua.plz koi dbai btaye.

    • Dr G.P.Singh

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days, Antim crud 30 daily.

  • श्री कांत व्यस

    मेरी उम्र 34 वर्ष है । मेरे कान में साय साय आवाज आती है कोई अछि दवा बताये

    • Dr G.P.Singh

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 30 in morning and Telurium 30 at bed time daily . May God bless you.

  • Madhav

    मेरा उम्र 38 है मेरे कान के परदे में छेद होगया है हमेसा भारीपन ,पानी गिरना ,सर के पिछले भाग व् गर्दन दर्द,जकड़न ,सफेद चिपचिपा पस।डॉक्टर आपरेशन करने को कह रहे है। कृपया मार्ग दर्शन कर कोई दवा बताये।
    धन्यवाद

    • Dr G.P.Singh

      Aap rogi ka umra rang tatha rogi ka hight likhen taki sahi dawa ka selection kiya ja sake. Rogi ka rahan sahan swabhaw adi bishesh roop se likhen. Tatkal fayada ke liye aap Sulpher 30 subah ek bund len tatha Silisea 30 daily len. Pura laxan likhane ke bad punah dawa ka selection kar batlaya ja sakega.

  • नवाब आलम खान

    मेरे दोनों कानों में टिनिटस की बीमारी है , बायें कान में करीब10 वर्ष से है तथा सुनाई पड़ना लगभग समाप्त हो चुका है तथा दूसरे कान में करीब 5 वर्ष से है इसमें भी सुनाई पड़ना लगभग 25 प्रतिसत समाप्त हो चुका है! बायें कान में सनसनाहट व दाहिनें कान में गुनगुनाहट की आवाज़ महसूस होती है !
    कया यह दोनों रोगों का उपचार संभव है, एवं टिनिटस रोग समाप्त हो सकता है ? एंव बहरा पन समाप्त हो सकता है ?

    • Dr G.P.Singh

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Silicea 200 in morning, daily. May God bless you.