Toothache Treatment Homeopathy – दाँत में दर्द

1,655

दाँत या दाँतों में दर्द मुख्यतः दाँतों में चोट लग जाने, ठंडे-गर्म पदार्थ एक साथ खाने, मीठे पदार्थ ज्यादा खाने, दाँतों में कीड़ा लगने, पायोरिया हो जाने, उदर-रोग होने आदि के कारण होने लगता है ।

प्लैण्टेगो Q – हर प्रकार के दाँत-दर्द में प्लैण्टेगी मदरटिंक्चर को दाँतों की जड़ों में लगाकर लार टपकाने से तुरन्त आराम आ जाता है ।
बेलाडोना 6 – मसूढ़े में सूजन और दर्द, दाँत खोदने पर खून निकलने से आराम महसूस होना- इन लक्षणों में दें । बच्चों और स्त्रियों को विशेष लाभकर है ।

मर्कसॉल 6, 30 – दाँत-दर्द की उत्कृष्ट औषधि है । मसूढ़े में सूजन, पूरे मुँह में दर्द फैल जाना, गर्म पानी से कुल्ला करने पर कुछ राहत महसूस होना इत्यादि लक्षणों में लाभ करती है ।

स्टैफिसेग्रिया 6, 30 – मसूढ़े में जख्म, दाँतों का क्षय होना आदि लक्षणों में लाभप्रद है ।

एकोनाइट 30 – एकाएक दाँत में जोरों का दर्द उठना, असह्य वेदना, सिर में भी दर्द फैल जाना, सदीं लगने के कारण दर्द का होना, बेचैनी आदि लक्षणों में इसका प्रयोग करें ।

आर्निका 6, 30 – जब दाँतों को उखड़वाने के कारण उनमें दर्द होता हो तब इसका प्रयोग लाभदायक हैं ।

कॉफिया क्रूडा 30 – बेहद दर्द, ठण्डे पानी के प्रयोग से दर्द का घट जाना, कड़ी चीज चबाने पर भी दर्द का घट जाना इत्यादि लक्षणों में दें ।

साइलीशिया 30, 200 – हर वक्त दर्द का बने रहना और खासकर रात में दर्द का बढ़ जाना, पूरे माथे की हड्डियों में दर्द का फैल जाना इत्यादि लक्षणों में लाभप्रद है ।

सल्फर 30 – दाँत में अगर बहुत दिनों से निरन्तर दर्द होता हो तो इस दवा को देने से लाभ होता है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. nitish says

    Thank you

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें