जरायु का अर्बुद और कैंसर का इलाज [ Uterine Cancer And Tumour ]

708

विवरण – कभी-कभी जरायु-ग्रीवा अथवा जरायु-गहवर में छोटी-बड़ी फुन्सियां हो जाया करती हैं । ये आकार में उड़द के दाने से लेकर बेर तक की तथा संख्या में 1 से 50 तक हो सकती है । इनमें से किसी से रक्त तथा पीव निकलता है और किसी से कुछ नहीं निकलता । कभी-कभी इस रोग में श्वेत-प्रदर के लक्षण भी पाये जाते हैं । इस रोग के कारण रक्त की कमी होकर बाँझपन तक हो सकता है । इस रोग में निम्नलिखित औषधियाँ लाभ करती हैं :-

कैल्केरिया-आयोड 3x वि० – यह हर प्रकार के अर्बुद की सर्वश्रेष्ठ औषध है । इसे एक ग्रेन की मात्रा में दिन में चार बार देना चाहिए ।

उक्त औषध से लाभ न होने पर लक्षणानुसार निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग करना चाहिए।

कार्सिनोसिन 200, हाइड्रेस्टिस 2x वि०, थ्लैस्पि 2x, सिकेल 2x, लेकेसिस 30 एवं सिलिका 6x वि०

जरायु का कैंसर (Uterine Cancer)

जरायु में कैसर (दूषित अर्बुद) होने पर लक्षणानुसार निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग करें :-

थूजा 3, 6 – जरायु में कैंसर का सन्देह होने पर इसे दें।

हाइड्रेस्टिस Q – जरायु में कैंसर का निश्चय हो जाने पर इसे सेवन करायें तथा इसी औषध के लोशन का बाहय-प्रयोग भी करें ।

आरम-म्यूर 3x – इसके साथ ही सप्ताह अथवा पन्द्रह दिन में एक बार कार्सिनोसिन 30, 200 का सेवन करें । यदि अत्यधिक रक्त-स्राव हो तो हैमामेलिस का बाह्य-प्रयोग भी करना चाहिए ।

आर्स-आयोड 6 – यह जरायु के कैंसर की प्रथमावस्था में हितकर है।

थूजा 30 – यदि ‘आर्स-आयोड‘ से लाभ न हो तथा रोग प्रथमावस्था से आगे बढ़ चुका हो तो इसका सेवन करें । यह उपदंश-जन्य अर्बुद में भी लाभकर है।

रूटा Q – इसकी केवल एक मात्रा पन्द्रहवें दिन चीनी के साथ सेवन करनी चाहिए ।

एपिहिस्टीरिनम 30 – अधिक रक्त-स्त्राव के लक्षणों में इसका प्रयोग करें ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें