बुखार की रामबाण दवा – Bukhar Ka Dawa

6,572

भिन्न-भिन्न ज्वरों की मुख्य-मुख्य औषधियां

बुखार को मुख्य तौर पर तीन भागों में बांटा जा सकता है – (1) साधारण बुखार (Simple fever) जो सर्दी लग जाने से, धूप में घमूने से, पानी में भींग जाने से, ज्यादा खा लेने से, कब्ज से, अधिक परिश्रम करने से, या भय आदि से हो जाता है। (2) सविराम-ज्वर – जो छूट कर फिर आ जाता है। (3) अविराम ज्वर – जो टाइफाइड की तरह चढ़ता-ढलता रहता है, बिल्कुल नहीं उतरता। अन्य भी अनेक प्रकार के ज्वर हैं, परन्तु हम यहां इन मुख्य-ज्वरों की ही चर्चा करेंगे।

साधारण बुखार (Simple fever)

कैम्फर – सर्दी की पहली अवस्था में जब ऐसा प्रतीत हो कि सर्दी लग गई है, बुखार या जुकाम होगा, नाक से पानी बहने लगे, थोड़ी-सी हरारत हो। पानी में 1 बून्द डाल दो-तीन बार लें।

इपिकाक – डॉ० का कथन है कि अगर किसी अन्य औषधि के स्पष्ट लक्षण न हों, तो वे बुखार इपिकाक 30 की प्रति तीन घंटे में एक मात्रा देते रहे हैं जिस से उन्हें बहुत सफलता मिली है। ‘अनियमित-ज्वर’ में इससे इलाज प्रारंभ करना चाहिये।

एकोनाइट – सर्दी से शरीर का ताप बढ़े, खुश्क गर्मी के साथ प्यास हो, और अगर हरारत कैम्फर से दूर न हो। भय से बुखार हो जाने पर यह सर्व श्रेष्ठ है। सर्दी से बुखार के अतिरिक्त जुकाम खांसी भी हो जाती है।

बेलाडोना – सर्दी लगने से एकाएक तेज बुखार हो जाना, आंखे लाल, जोर का सिर-दर्द, शरीर में बेहद जलन, बुखार के साथ प्यास न होना।

ग्लोनॉयन – गर्मी या लू लगने से बुखार हो जाना, भयंकर सिर-दर्द होना।

फेरम फॉस – विशेष-लक्षण न मिलें तो बायोकैमिक 6x देने से लाभ होता है।

रस टॉक्स – पानी में भीग जाने से बुखार हो, तो रस टॉक्स अथवा डलकेमारा लाभ करते हैं। डॉ० डनहम कहते हैं कि जिस बुखार में जाड़ा लगने के कई घंटे पहले कष्ट देने वाली सूखी खांसी उठे, जब तक जाड़ा चढ़े तब तक बनी रहे, उसमें रस टॉक्स से बहुत लाभ होता है।

ऐन्टिम क्रूड या पल्स – ज्यादा या भारी पदार्थ खा लेने पर इन से लाभ होता है। पल्स में प्यास नहीं होती।

नक्स-वोमिका – अगर कब्ज के कारण बुखार हो, तो नक्स से लाभ होता है। रोगी शीत-प्रधान होता है, परन्तु शीत और ताप एक-दूसरे के बाद आते-जाते रहते हैं। चायना की तरह बुखार का अगला आक्रमण पहले आक्रमण से 3-3 घंटे पहले होता है।

लुएटिकम – जब किसी बच्चे का बुखार न टूटे और पता चले कि उसकी माता को 3-4 गर्भपात हो चुके हैं उसकी जरायु की ग्रीवा में अल्सर है, सख्त प्रदर-स्राव की रोगिन है, लाइको की तरह 4-8 के बीच बुखार बढ़ता है, तब इसकी 1M की दो-तीन मात्रा देने से लाभ होता है।

सविराम-ज्वर मलेरिया आदि

सविराम-ज्वर में शीत, ताप, पसीना, प्यास, समय-इन पांच बातों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। चिनिनम, सल्फ, चायना, आर्स, इपिकाक, सीड्रन, नक्स – ये छ: नये मलेरिया में, और नैट्रम म्यूर, कार्बो वेज, सल्फर – ये तीन पुराने मलेरिया में श्रेष्ठ औषधियां हैं।

चिनिनम सल्फ 1x या 3x – यह कुनीन का ही नाम है। हनीमैन ने सिनकोना की छाल के क्वाथ से अपने ऊपर ‘परीक्षा-सिद्धि (Proving) की थी। उनके स्वस्थ शरीर पर इसके सेवन से मलेरिया के से लक्षण प्रकट हो गये थे इसी से होम्योपैथी का आविष्कार हुआ। क्योंकि स्वस्थ-शरीर पर कुनीन से मलेरिया के से लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं, इसीलिये कुनीन मलेरिया-ज्वर को दूर करती है। इस दृष्टि से ऐलोपैथी में मलेरिया के लिये कुनीन का प्रयोग होम्योपैथिक-प्रयोग ही समझना चाहिये। होम्योपैथी में भी मलेरिया के लिये यही मुख्य औषधि है।

चायना – इसमें भी जाड़ा, ताप, पसीना तीनों अवस्थाएं स्पष्ट होती हैं। जाड़ा चढ़ने से पहले प्यास, जाड़ा और ताप चढ़ जाने पर प्यास का न रहना, पसीने की हालत में तेज प्यास; कमजोर बना देने वाला पसीना। चायना का बुखार रात को नहीं आता। बुखार का अगला आक्रमण नक्स की तरह पहले आक्रमण से 2-3 घंटे पहले आता है। सातवें, चौदहवें दिन बुखार आ सकता है।

आर्सेनिक – जाड़ा या ऊष्णावस्था पूरी तरह से विकसित न होना; या कोई एक अवस्था का ज्यादा होना; या किसी एक अवस्था की कमी होना; पसीना बिल्कुल न होना; शीतावस्था में प्यास न होना, तापावस्था में थोड़ा-थोड़ा, घूट-घूंट पीना, पसीने की अवस्था में अत्यंत प्यास; रात के 12 बजे बुखार का बढ़ जाना – ये इसके ज्वर के मुख्य लक्षण है।

इपिकाक – बुखार के जब विशेष-लक्षण प्रकट न हों, तब इसे देना चाहिये। जर्मनी के प्रसिद्ध डाक्टर जहार मलेरिया-ज्वर में सबसे पहले इसी को दिया करते थे। जाड़ा लगने से पहले या जाड़े और ताप की अवस्था में मिचली इसका मुख्य-लक्षण है।

सीड्रन – अगर घड़ी की सूई के अनुसार ठीक समय पर बुखार चढ़े।

नैट्रम म्यूर 200 शक्ति – 10-11 बजे बुखार आये; होठों पर पानी के छाले पड़े। यह पुराने मलेरिया-ज्वर की प्रसिद्ध दवा है। 4 से 8 बजे बुखार बढ़े तो लाइको उत्तम है। ज्यादा कुनीन से बुखार दबा देने पर उसके मूल-नाश न होने पर नैट्रम म्यूर लाभप्रद है।

कार्बो वेज – यह भी पुराने मलेरिया को दूर करता है। शीतावस्था में रोगी का शरीर बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है।

सल्फर – अन्य किसी दवा से लाभ न हो, तो यह नये तथा पुराने मलेरिया में लाभ करता है।

नक्स वोमिका – जाड़ा, ताप पसीना – इन तीनों अवस्थाओं में रोगी कपड़ा ओढ़े पड़ा रहता है। शरीर का कोई सा भी हिस्सा उधाड़ने से सर्दी से कांप उठता है। कपड़ा ओढ़े रखना भी नहीं चाहता परन्तु ओढ़े बगैर रहा भी नहीं जाता। शरीर आग की तरह जल रहा होता है परन्तु वह कपड़ा हटा नहीं सकता, हटाते ही ठिठुरन होने लगती है।

अविराम-ज्वर टाइफॉयड आदि

पाइरोजेन – टाइफ़ॉयड में क्लोरोमाइसिटिन से भी लाभ न होन पर इससे लाभ होता है।

बैप्टीशिया – किसी-किसी का मत है कि रोग के प्रारंभ से अन्त तक इसका निम्न-शक्ति में प्रयोग करने से रोगी ठीक हो जाता है, किसी दूसरी दवा की जरूरत नहीं पड़ती।

ब्रायोनिया – जब टाइफॉयड में कब्ज प्रधान हो, तेज प्यास हो, रोगी पानी बहुत पीता हो, चुपचाप पड़े रहना चाहता हो, तब यह उपयोगी है।

रस टॉक्स – अगर टाइफॉयड का प्रारंभ पहले दस्तों से हुआ हो, रोगी बेचैन हो, इधर-उधर करवटें बदलने से उसे चैन पड़ता हो, तब यह लाभप्रद है।

टाइफ़ॉयडीनम 200 – रोग के प्रारंभ होने का सन्देह होते ही इसकी 200 शक्ति की एक-दो मात्रा देने से अन्त तक रोग नहीं बिगड़ने पाता।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

3 Comments
  1. Vikas says

    मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का हौम्योपथी इलाज बताए!

  2. Sachin Tyagi says

    Thank you very much it is a very good information .

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें