Calpol Tablet In Hindi – कालपोल टैबलेट का उपयोग और साइड इफेक्ट

2,441

कालपोल टैबलेट का उपयोग और साइड इफेक्ट

सामान्यतः दर्द निवारक रूप में कालपोल 650 mg दवा का उपयोग किया जाता है। इसका प्रमुख घटक पेरासिटामोल है, जोकि सीमित रूप से दर्द को कम करने में सक्रिय भूमिका निभाता है। यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में प्रोस्टाग्लैंडीन के उत्पादन को कम करके काम करता है। चोट और कुछ बीमारियों के फलस्वरूप शरीर द्वारा प्रोस्टैग्लैंडिंस का उत्पादन होता है, जोकि तंत्रिका को संवेदित करता है, जिसके कारण दर्द का एहसास होता है। प्रोस्टाग्लैंडीन इन संवेदीकरण के उत्पादन को कम करता है और पेरासिटामोल बुखार को कम कर देता है जिससे मस्तिष्क के उस क्षेत्र को प्रभावित किया जा सकता है जो हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है।

यह एनलजेसिक और एन्टिपाईरेटिक ड्रग है। एनलजेसिक दर्द निवारक दवाओं के लिए उपयोग किया जाता है और एन्टिपाईरेटिक से संबंध उन दवाओं से है, जो बुखार के कारण शारीरिक तापमान को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करते है।

कालपोल 650 का चिकित्सा संबंधी उपयोग

  • शरीर में होने वाले दर्द
  • कान दर्द
  • जुकाम-बुखार व फ्लू
  • जोड़ो का दर्द
  • मासिक चक्र के दौरान होने वाले दर्द
  • टीकाकरण के दौरान होने वाले बुखार व दर्द के निवारण हेतु इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • दांतो का दर्द,
  • सिरदर्द (माइग्रेन सहित)

    कालपोल 650 प्रयोग विधि व मात्रा

कालपोल के सेवन के प्रयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक से अवश्य इसका परामर्श प्राप्त करे व उनको अपनी वर्तमान दवाओं, अनिर्देशित उत्पादों (जैसे: विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि), एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे: गर्भावस्था, आगामी सर्जरी आदि) के बारे में जानकारी प्रदान करें। कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी परिस्थितियां के मौजूद होने के कारण आपको दवा के दुष्प्रभावों का प्रभाव का सामना न करना पड़े इसके लिए अपने चिकित्सक के निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करें या उत्पाद पर प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। प्रत्येक दवा की खुराक आपकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर आधारित होती है। यदि आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या यदि आपकी हालत ज्यादा  खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक को बताएं। जिससे आप उचित समय पर इलाज प्राप्त कर सकें व गंभीर परिणामों से बच सके।

  • व्यस्क इसका सेवन 500 MG-1 GM तक 4-6 घंटे के समय अंतराल पर कर सकते है।
  • बच्चों के वजन अनुसार उन्हें दवा की खुराक दी जाती है।
  • सेवन की गई दवा की एक से दूसरी खुराक के दौरान कम से कम 4 घंटे का अंतराल अवश्य होना चाहिए।

कालपोल 650 के दुष्प्रभाव

(calpol side effects in hindi)

कालपोल में सक्रिय रूप से कार्य करने वाला तत्व पेरासिटामोल है, जिसके अत्यधिक सेवन के दुष्परिणाम हो सकते हैं अत: इसका अत्यधिक सेवन अनेक गंभीर समस्याओ का कारण बन सकता है।

  • लिवर सम्बन्धी समस्या
  • मस्तिष्क सम्बन्धी विकार
  • त्वचा की समस्या जैसे त्वचा का लाल पड़ना
  • एलर्जी
  • श्वसन सम्बन्धी समस्या जैसे सांसो की कमी
  • सूजन विशेष रूप से चेहरे पर
  • मितली का होना
  • गुर्दे की समस्या

उपरोक्त दिए गयी समस्याओ के लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह दिए गए दुष्परिणामों का सम्पूर्ण विवरण नहीं है दवा के सेवन के दौरान किसी प्रकार की समस्या व परेशानी महसूस होने पर अपने डॉक्टर के परामर्श अनुसार यथायोग्य उपचार अवश्य प्राप्त करें। अथवा विशेष तौर पर जो व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन करते है उन्हें विशेष रूप से इस बात की सावधानी रखनी चाहिए की इसकी अत्यधिक मात्रा उनके लिए गंभीर समस्या का कारण बन सकती है, ऐसे व्यक्तियों को 2 gm से अधिक सेवन से बचना चाहिए ।

सावधानियाँ

अगर आप ऐसी किसी भी दवा का प्रयोग कर रहे हैं जिसमें पहले से ही पैरासिटामोल सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है तो इस दौरान आपको यह ध्यान देना होगा की यदि आप इसका सेवन कर रहे है तो इस दवा की ओवरडोज न हो। अथवा अत्यधिक मादक पदार्थो के सेवन करने के दौरान इसके सेवन से बचें। यदि  आपको पेरासिटामोल में दिए गए तत्वों से किसी प्रकार की एलर्जी है , तो आपको  इसके सेवन करने  से  पहले विशेष  ध्यान दे, और  अपने  चिकित्सक द्वारा इसका परामर्श अवश्य प्राप्त करें।

यदि आप एक ही समय पर कई दवाओं अथवा अनिर्देशित उत्पादों का सेवन करते हैं तो इसका प्रभाव आपके कालपोल 650mg टैबलेट (Calpol 650 Tablet) के असर को भी प्रभावित कर सकता है, जिसके फलस्वरूप आप की दवा का कार्य क्षमता पर असर पड़ सकता है और इसके दुष्प्रभाव आपके जोखिम को बढ़ा सकता है। उन सभी दवाओं,विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट के बारे में अपने चिकित्सक को बताएं जिनका आप प्रयोग कर रहे हैं, ताकि आपके चिकित्सक दवा के परस्पर प्रभावों से बचने में आपकी सहायता कर सकें और आप दवा के बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें जो आपकी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का समाधान कर आपको निरोगी रखने में कारगर साबित हो सके ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें