Chest Pain – छाती में दर्द

2,945

बक्छस्थल  के बाएं स्तन  के नींचे पंजरे में सूई चुभने जैसा, डंक मारने तथा अकड़न जैसा  एक प्रकार का दर्द होता है  जिसे पसलियों का स्नायुशूल कहा जाता है । बरसात या शीत रितू में ठंढ लगने के कारण या डायफ्रॉम के वात के कारण या किसी भी अन्य कारण से क्यों न हो Rananculus Bulbosus 3x, 6x दिन में तीन बार देने पर निश्चित रूप से आराम होता है ।

यह दाहिने की अपेक्छा  बाएं तरफ के दर्द में ज्यादा कारगर ढंग से कार्य करता है । छाती के दाहिने भाग में पंजरे के सातवें रिब्स में Liver के नीचे दर्द होने पर Carduus Marianus 3x, 6x 30 देने से आराम ओत है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें