Chilblains Treatment In Homeopathy – बिवाइयां होना

698

ठंड आदि के कारण पैर की एड़ियों में दरारें-सी हो जाती हैं जो समय के साथ-साथ बढ़ती जाती हैं । इनमें दर्द, जलन, कभी-कभी खून भी आ जाना, चलने में कष्ट होना आदि लक्षण प्रकट होते हैं ।

आर्सेनिक एल्ब 30- बिवाइयों में अत्यधिक जलन होने पर लाभप्रद हैं।

कैमोमिला 30- बिवाइयों में जलन के साथ खुजली भी होने पर यह दवा लाभ करती है ।

पेट्रोलियम 200– ठण्ड के कारण बिवाई हो जाने पर यही दवा देनी चाहिये, लाभ होगा ।

रसटॉक्स 30– रोग सर्दी के दिनों में ही अपेक्षाकृत अधिक होता हो और नहाने-धोने से बढ़ता हो तो यह दवा लाभ करती है ।

एगरिकस 30- यह बिवाइयों के प्रत्येक लक्षण में उपयोगी है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें