Homeopathic Remedies For Choked Throat In Hindi [ गला रुंधना ]

1,143

गला रुँधने के लक्षणों में निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग हितकर सिद्ध होता है :-

ऐसाफिटिडा 3 – रोगी के पेट से गले की ओर एक गोला चढ़ने जैसा अनुभव जिसे नीचे धकेलने के लिए रोगी बार-बार प्रयत्न करें, परन्तु वह हर बार ऊपर की ओर ही चढ़ता हुआ प्रतीत हो । यह रोग वायु की गति से नीचे की बजाय, ऊपर की ओर जाने के कारण होता है ।

स्पाइजिलिया 6, 30 – नाक के पिछले भाग से अत्यधिक श्लेष्मा का गले में गिरना, जिसके कारण गला रुंधता हुआ-सा प्रतीत हो । प्राय: जुकाम में ऐसी स्थिति आ जाती है ।

ग्रैफाइटिस 3 – खाते-पीते समय गला रुंधना, भोजन का भोजन-नली में न जाकर, श्वास-नली में चला जाना तथा श्वास-नली के द्वार का अचानक ही आकुंचन हो जाना-इन लक्षणों में लाभकारी है ।

इग्नेशिया 6, 30 – स्त्री-रोगी के गले से एक गोला-सा उठकर गले की ओर चलना तथा रुग्णा का उसे निगलने का प्रयत्न करना, परन्तु निगलने के बाद भी गोले का पुन: उठ कर गले की ओर आना-इस प्रकार बारम्बार होना । इस प्रकार का गोला प्राय: किसी प्रकार का मानसिक-कष्ट होने पर उठा करता है । इसे हिस्टीरिया का लक्षण भी माना जाता है, जबकि ‘ऐसाफिटिडा’ में ऐसा गोला पेट की वायु के कारण ऊपर की ओर चढ़ता है ।

कैमोमिला 30 – भीतर से किसी वस्तु के उठ कर गला घोंटने जैसी अनुभूति होने पर इसका प्रयोग लाभ करता है ।

लैकेसिस 30 – किसी के द्वारा गले को कसने (दबोचने) जैसा अनुभव जिसके कारण गला रुँध गया हो, पानी पीते समय तथा द्रव-पदार्थों एवं थूक को निगलते समय गले में दुखन, गर्म पेय-पदार्थों को न पी सकना, सो कर उठते समय कष्ट में वृद्धि-इन सब लक्षणों में हितकर है।

कैक्टस 3 – श्वास-नली, भोजन-नली, हृदय तथा मूत्र-नली, इन सभी जगह रुकावट का अनुभव, हृदय-कष्ट के समय हृदय को किसी के द्वारा चिमटे से जकड़ लेने जैसी अनुभूति और उसी समय गला भी रूंधता हुआ-सा प्रतीत हो-इन सब लक्षणों में इसका प्रयोग हितकर है ।

बेलेरियाना Q – तीव्र सिर-दर्द अथवा मूर्च्छा के साथ ही पेट में से एक गोला उठकर गले की ओर आता हुआ प्रतीत हो, तब इस औषध का प्रयोग हितकर है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें