Cough Treatment Homeopathy – खाँसी का इलाज

3,260

खाँसी वास्तव में कोई स्वतन्त्र बीमारी न होकर अन्य किसी बीमारी या समस्या का लक्षण मात्र ही है । इन समस्याओं में- सर्दी लग जाना, धूलधुंये भरे वातावरण में ज्यादा रहना, सीलन से युक्त भवन में रहना, तले आदि प्रमुख हैं। खाँसी कई प्रकार की हो सकती है जैसे- साधारण खाँसी, काली खाँसी, हूप खाँसी आदि । साधारण खाँसी भी दो तरह की होती हैसूखी खाँसी और कफज (तर) खाँसी । जिस खाँसी में कफ न हो वह सूखी खाँसी ही कहा जाता है । यहाँ पर इसी की चिकित्सा दी जा रही है ।

एकोनाइट 30, 200- खाँसी के प्रारम्भ होते ही सर्वप्रथम यही दवा देने मात्र से आराम हो जाता हैं । एकोनाइट किसी भी रोग-आक्रमण की प्रथम अवस्था में दी जाने वाली प्रमुख दवा है । लेकिन जब तक रोगी चिकित्सक के पास पहुँचता है, तब तक इस दवा के प्रयोग का समय निकल चुका होता है, ऐसी स्थिति में लक्षणानुसार अन्य दवा देनी चाहिये ।

इपिकाक 30- बार-बार खाँसी उठना, श्वास लेने में कष्ट, दम घोंटने वाली ऐसी खाँसी उठे जिसमें खाँसते-खाँसते वमन हो जाती हो, बार-बार साँस फूलती हो, हाथ-पाँव अकड़े तो लाभप्रद है ।

ब्रायोनिया 30– गले में सुरसुराहट के साथ सूखी खाँसी, खाना खाने के बाद खाँसी प्रारम्भ हो जाये तो लाभप्रद है | अगर रोगी को सोते समय विशेष रूप से खाँसी उठती हो तो इस दवा के साथ उसे पल्सेटिला 30 भी पर्यायक्रम से देनी चाहिये |

ड्रोसेरा 30- खाँसते समय पसलियों में दर्द हो, खाँसते-खाँसते रोगी का चेहरा एकदम लाल पड़ जाता हो, हँसने-बोलने से भी खाँसी बेहद बढ़ जाती हो तो इसका प्रयोग लाभप्रद हैं ।

कैमोमिला 12- सूखी खाँसी जो रात में विशेष रूप से बढ़ जाती हो, रोगी के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ गया हो तो लाभदायक है ।

इग्नेशिया 30- दिन-रात सूखी खाँसी उठे, जुकाम भी हो, रोगी का मन दु:खी रहता हो तो देनी चाहिये ।

कॉस्टिकम 6, 30- सर्दी लग जाने के कारण सूखी खाँसी, चिल्लाने के कारण सूखी खाँसी- इन लक्षणों में दें ।

आर्सेनिक 30- तर खाँसी, कफ अत्यन्त कष्ट के साथ थोड़ा-थोड़ा करके निकलता हो, पानी पीने के बाद खाँसी विशेष रूप से उठती ही इत्यादि लक्षणों में लाभप्रद है ।

एण्टिम टार्ट 6– तर खाँसी, तीव्र खाँसी, दम फूलने लगे, छाती में कफ घड़घड़ाता प्रतीत हो परन्तु बाहर न निकल पाये तो लाभप्रद है ।

सेनेगा Q- डॉ० नैश का कहना था कि पहले सूखी खाँसी हो, फिर बहुत कफ वाली तर खाँसी हो जिसमें छाती में कफ घड़घड़ाये, खाँसी तीव्र हो, दम फूलने लगे तो इस दवा का सेवन करने से बेहद लाभ होता है ।

ट्यूबरक्युलिनम 200– जब लक्षणानुसार दवायें देने के बावजूद रोगी को जरा-भी आराम न हो और कोई भी लाभ न हो तो इस दवा की कुछ मात्रायें देने से लाभ अवश्य ही हो जाता है। कुछ चिकित्सकों का कहना है कि इस दवा का प्रयोग तभी करना चाहिये जबकि रोगी के परिवार में टी० बी० का इतिहास मिले लेकिन मैं इस बाध्यता को नहीं मानता हूँ । वास्तव में किसी रोगी की खाँसी में सही दवायें देने के बाद भी किंचित भी आराम न हो तो यही दवा देनी चाहिये ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Loading...

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें