Cramps Treatment In Homeopathy

875

शरीर की किसी भी जगह की माँसपेशियों के अस्वाभाविक रूप से सिकुड़ने की क्रिया ही अकड़न कहलाती है।

बेलाडोना 30- मूच्छविस्था, पूरे शरीर में अकड़न, पेट में दर्द, मुँह से फेन निकलना आदि लक्षणों में इंस दवा से लाभ होता है ।

कैमोमिला 30 – रोगी का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जायें, बच्चों को दाँत निकलते समय की अकड़न हो तो लाभ करती है।

हायोसायमस 200 – अकड़न के साथ बेहोशी भी हो जाये, उत्कण्ठा का भाव, रोगी कहीं भागने की चेष्टा करे तो इस दवा का प्रयोग करें ।

स्ट्रामोनियम 6- उन्माद का भाव, प्रलाप, उच्चारण स्पष्ट न कर सकना, हाथ-पैरों में खींचन मौजूद रहे तो इस दवा का प्रयोग करें ।

कोलचिकम 6– खासकर जब पैर के तलवे अकड़ जाते हों तो उस समय इसी दवा का प्रयोग करें ।

एकोनाइट 30- चेहरे पर जब खिंचाव हो तो प्रयोग करें ।

आर्जेन्टम मेट 30,200- हाथ की अँगुलियाँ जब अकड़ जायें तब इस दवा का प्रयोग करना चाहिये ।

कूप्रम मेट 30- कुछ विद्वानों के अनुसार यह दवा भी लाभप्रद है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

1 Comment
  1. Rewa says

    Hello Dr. Congratulations for starting this site.
    By doing this task u r in one way helping the
    public. In today’s time other THERAPIES give side effects, but this therapy is free of all this.
    Can u give treatment to those residing out of ur home town.How? What formalities will have to be fullfilled , your consultation charges nd
    if the treatment is started then will the medicinesbe sent by you or the patient will have to buy on his own. THANK YOU.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें