दारूहल्दी के फायदे और गुण

3,425

परिचय : 1. इसे दारुहरिद्रा (संस्कृत), दारुहल्दी (हिन्दी), दारुहरिद्रा (बंगला), दारुहलुद (मराठी), दारुहलदर (गुजराती), मरमंजल (तमिल), कस्तुरीपुष्प (तेलुगु), तथा बर्नेरिस एरिस्टेटा (लैटिन) कहते हैं।

2. दारुहल्दी का पौधा हरा, काँटों से भरा झाड़नुमा होता है। दारुहल्दी के पत्ते मजबूत, धारदार काँटों से युक्त, लट्टू के आकार के होते हैं। फूल पीले रंग के होते हैं। फूलों की मंजरी 2-3 इंच लम्बी होती है। फल किशमिश की तरह नीलापन लिये लाल रंग के छोटे-छोटे होते हैं। तने की छाल अन्दर से गहरे पीले रंग की होती है।

3. यह हिमालय प्रदेश में 2-12 हजार फुट की ऊँचाई पर होती है।

4. दारुहल्दी की 12-13 जातियाँ मिलती हैं।

रासायनिक संघटन : इसकी जड़ तथा लकड़ी में पीले रंग का कड़वा एल्केनायड बर्वेरिन होता हैं।

दारुहल्दी के गुण : यह स्वाद में कड़वी, कसैली, पचने पर कटु तथा हल्की, रूखी और गर्म है। इसका मुख्य प्रभाव पाचन-संस्थान पर यकृत-उत्तेजक रूप में पड़ता है। यह शोथहर, पीड़ा-शामक हल्की विरेचक, तृष्णाशामक, रक्तशोधक, कफहर, गर्भाशय-शोथ-स्रावहर, स्वेदजनक, ज्वरहर तथा कटु-पौष्टिक है।

दारुहल्दी के उपयोग ( daruhaldi benefits in hindi )

1. कामला : दारुहल्दी को पीसकर शहद के साथ देने से कामला ठीक होता है।

2. प्रमेह : 1 सेर दारुहल्दी को 16 सेर पानी में उबालें। जब अष्टमांस जल-भाग रहे, तब छान लें। उसे 2 सेर आँवले के स्वरस में धीरे-धीरे डालते हुए घोटें। पानी जल जाने पर वह 6 माशा से 1 तोला तक मधु के साथ देने से समस्त प्रमेह दूर हो जाते हैं।

3. श्वेत प्रदर : श्वेत-प्रदर में दारुहल्दी की छाल के स्वरस को मधु के साथ देने से लाभ होता है। इसके क्वाथ से मुखरोग में भी लाभ होता है।

4. नेत्ररोग : दारुहल्दी के काष्ठ का चूर्ण बनाकर छान लें। उसमें दूध मिलाकर पकायें। नेत्र पर इसका लेप करने से शोथ, लालिमा, वेदना आदि सब कुछ ठीक हो जाता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Jagdish Bhatti says

    खूजली त्था इक्जिमा की होमियो पेथिक दवा कोन सी हैं कहा मिलेंगी

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Sulpher 1M at 7 days interval . May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें