घुटने के दर्द का घरेलू उपाय, कारण, लक्षण

2,194

घुटने के दर्द का कारण – वृद्धावस्था, शारीरिक कमजोरी, रक्तहीनता आदि के कारण घुटने में दर्द होता है।

लक्षण – कभी किसी के एक घुटने में या किसी के दोनों घुटनों में दर्द होता है। रात्रि में दर्द बढ़ जाता है। वर्षा व शीतकाल में दर्द बढ़ जाता है। चलने व उठने बैठने में कष्ट होता है। घुटना कड़ा हो जाता है, सूजन आ जाती है।

घुटने के दर्द का घरेलू उपचार निम्न है –

( Knee Pain Ghutno ka Dard Ka Ilaj )

– घुटने आदि अंगों पर जहां सूजन हो और पथराया-सा लगे उस जगह सोंठ, भुने गर्म तेल की मालिश करके अंग पर कपड़ा बांधे तथा शीत व हवा से बचाएं। खटाई व शीतल पदार्थ नही खावें।

– अदरक का रस,  सोंठ चूर्ण, काली मिर्च, बायबिडंग तथा सेंधा नमक का चूर्ण बनाकर रख लें। इस चूर्ण की 3-3 ग्राम मात्रा शहद में मिलाकर चाटें। घुटने के दर्द में आराम मिलेगा।

– शुद्ध गुग्गुल 10 ग्राम तथा इससे दुगना गुड़ लेकर दोनों को खूब बारीक पीसकर छोटे छोटे बेर के समान गोलियां बनाकर रख लें। नित्य प्रात:-सायं एक-एक गोली थोड़े-से देशी घी के साथ लेते रहने से जोड़ों का, घुटने का दर्द दूर होता है, गठिया और सायटिका में भी लाभ मिलता है।

– नीम की छाल को पीसकर, पेस्ट बनाकर कमर व घुटने में लेप करने से कमर व घुटने का दर्द ठीक होता है।

– लौकी के टुकड़े को गर्म कर दर्द वाले स्थान पर लेप करें, जल्द ही आराम मिलेगा।

– स्ट्राबैरी (फल) घुटनों के दर्द व गठिया के लिये बहुत लाभदायक है।

– सुबह भूखे पेट 3-4 अखरोट की गिरियां खाने अथवा सोंठ के काढ़े में अरण्ड का तेल 1-2 चम्मच मिलाकर पीने से घुटनों, कमर व पीठ के दर्द में राहत मिलती है।

– मेथी का एक चम्मच चूर्ण जल के साथ सुबह सेवन से घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

– कभी-कभी नारियल की गिरी खाने से घुटनों के दर्द की शिकायत नहीं रहती।

– घुटनों का दर्द दूर करने के लिये भोजन में खीरा अधिक खायें और लहसुन खायें।

– घुटने की श्लेष-शोथ, सूजन, जोड़ में किसी प्रकार की बीमारी हो तो कच्चे आलू को पीसकर लगाने में बहुत लाभ मिलता है।

घुटने के दर्द का बायोकेमिक/होमियोपैथिक इलाज

ब्रायोनिया – घुटना कड़ा, लाल रंग का चमकदार व गरम, हिलने-डुलने पर दर्द में वृद्धि, पसीना अत्यधिक आना।

गुयेकम – नये वात में घुटने फूलें, प्रदाह युक्त यंत्रणा।

कैलि हाइड्रो – घुटना फूलना व दर्द, रात को बिछावन पर दर्द में वृद्धि।

पैट्रोलियम – पुराने वात में घुटनों में (गाँठ) कोंचने जैसा दर्द, घुटने कड़े।

लिथियम कार्ब – घुटनों में वात का दर्द, सारा शरीर जैसे पक्षाघात की तरह कड़ा, घुटनों में सूजन व दर्द।

नेट्रम सल्फ 3x – वर्षा ऋतु में घुटनों में दर्द में अत्यन्त लाभकारी हैं।

फेरम फॉस 12x – घुटने में दर्द, साथ में गठिया, जोड़ों में दर्द, हिलने डुलने से दर्द का बढ़ना, रोग की प्राथमिक अवस्था जिसमें बुखार आता हो।

काली म्यूर 3x – गठिया वात की दूसरी अवस्था जिसमें बुखार आता हो, जीभ मैली भूरे रंग की, हिलने-डुलने से दर्द मालूम दे या बढ़ जाये।

काली फॉस 3x – नया व पुराना दर्द, सुबह, आराम के बाद, बैठ कर उठने के बाद दर्द का बढ़ना। सामान्य परिश्रम से दर्द का घटना, ज्यादा परिश्रम से दर्द का बढ़ना।

रस टाक्स 30, 200 : चलते समय घुटनों में खिंचाव महसूस होता है। नींद से उठने पर घुटने अकड़ जाते हैं, उनमें दर्द होता है। हरकत से राहत मिलती हैं।

ब्रायोनिया-30-200 : घुटने सूज कर लाल हो जाते हैं। चलते समय लड़खड़ाहट होती है। घुटनों से पिंडलियों तक दर्द होता है। चलते समय दर्द होता है। ऐसे

बेनजोइक एसिड 3, 6 : घुटने सूजकर दर्द करते हैं। चलते समय दायें घुटने की हड्डी आवाज करती हैं। ऐसे में यह औषधि उत्तम है।

कास्टीकम 30, 200 : छोटे जोड़ों में वात-व्याधि के कारण तीव्र पीड़ा होती है। चलते समय हड्डियां बोलती हैं।

बरबेरिस बलगेरिस मूल अर्क : घुटनों में जबरदस्त थकान महसूस होती है। दर्द होता है। एक बार बैठकर चला जाता है, तो घुटने जवाब दे जाते हैं। उनमें कड़ापन आ जाता है। ऐसे में रोगी को यह औषधि देनी चाहिए।

ऐगनस कैक्टस 3, 6 : घुटनों के जोड़ों में गठिया का दर्द रहता है। जोड़ों में सूजन रहती है, ऐसे रोगी के लिए यह दवा उत्तम है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Manoj says

    Consider also taking natural joint pain supplement.

    1. Dr G.P.Singh says

      Thanks for suggestion.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें