बाल झड़ने का होम्योपैथिक इलाज – बाल झड़ना कैसे रोके

11,546

बाल झड़ने के कारण ( baal jhadne ke karan ) : बाल झड़ने की बीमारी हो जाने पर प्रारंभ में बाल धीरे – धीरे गिरते हैं लेकिन बाद में यही बीमारी ऐसी बढ़ जाती है की बाल ज़्यादा मात्रा में गिरने लगते हैं और व्यक्ति गंजा होने लगता है। यह रोग बालों की जड़ें कमजोर हो जाने के कारण होता है। बालों की जड़ें शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी, अत्यधिक शारीरिक श्रम, अति भोग-विलास आदि से कमजोर हो जाती हैं।

बाल झड़ने की दवा ( bal jhadne ka homeopathic ilaj )

गंजेपन में एसिड फॉस 30 – साधारणतः बिना किसी विशेष कारण के बाल झड़ने से लाभ करती है।

गंजेपन में सेलेनियम 30, 200 – यह दवा भी बिना किसी विशेष कारण के बालों के झड़ने में लाभप्रद है।

गंजेपन में वाइजबेडन 200 – यदि बाल अत्यधिक गिरते हों और उनके गिरने का कोई भी कारण समझ में न आ सके तो इस औषधि को देना चाहिए।

बेलाडोना ( Belladonna ) का गुण, लक्षण और उपयोग पढ़ें।

गंजेपन में चायना 6, 30 – किसी भी कारण से शरीर से अत्यधिक मात्रा में रस – रक्त निकल जाने के कारण बाल झड़ने लगे हों तो इस दवा के सेवन से लाभ होता है। जरुरत प्रतीत हो तो सप्ताह में एक बार कार्बोवेज 200 भी दे सकते हैं।

गंजेपन में कार्बोवेज  30, 200 – यदि किसी लम्बी बीमारी के बाद या प्रसव आदि के बाद बाल झरते हों तो यह दवा देनी चाहिए।

गंजेपन में बैसिलिनम  200 –  यदि बाल चकत्ते बन -बनकर गिरते हों और सिर या ढाढ़ी-मूछों से भी गिरते हों तो इस दवा का प्रयोग लाभकर है।

गंजेपन में सीपिया 30  – यदि स्त्रियों के बाल माहवारी के समय या गर्भावस्ता में झड़ते हों तो यह दवा देनी चाहिये। इसके साथ ही फैरम मेट 3x देना भी लाभप्रद रहता है।

एकोनाइट (Aconite Nap) का गुण, लक्षण और उपयोग पढ़ें।

गंजेपन में नाइट्रिक एसिड 30, 200 – यदि जननेन्द्रियों के बाल झरतें हों तो इसके प्रयोग से लाभ होता है। वैसे इस समस्या में सेलेनियम 30 भी अच्छा काम करती है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

8 Comments
  1. Pankaj says

    Sir,I am suffering from male pattern baldness/hereditary and having thinning & frontal hair loss since last 3-4 years.Earlier I have used minoxidil lotion and finasteride 1 mg tablet,but I have stop all the medicine.Sir,is there any medicine in Homoepathic equivalent to finasteride to control dht and thinning of hair.I do not want to use finasteride further due to its side effect.
    Sir,please advice and help me.

    Regards.

  2. ललित says

    सर मेरे बाल सफेद हो रहे हे और मेरे बल भी झड़ने लग गए है सर कोई इलाज बताओ मुझे मेरे नो 9672327129

  3. pankaj kashyap says

    Sir fisher ki bi koi best Madicine h kya

    1. Dr G.P.Singh says

      You should write about yourself. Your nature like anger, fear, your height,age, colour etc. You may start taking medicine with sulpher 200 at an interval of 7 days.

  4. Sunil says

    Sir har roj 125-150 baal girte Hai Hum kya kre ki mere ek bhi baal na jhade

    1. Dr G.P.Singh says

      you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Arsenic 200 in morning, Antim Crud 30 in evening apply Arnica Q and Jaborandi Q on roor of hair and Nux Vomica 30 at bed time daily. May God bless you.

  5. Dr G.P.Singh says

    Thanks.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें