हेक्ला लावा [ Hekla Lava Homeopathic Medicine In Hindi ]

9,624

[ हेक्ला नामक ज्वालामुखी से निकले हुए भस्म से इसकी विचूर्ण दवा तैयार की जाती है ] – हड्डी, दांत और मसूढ़ों पर इसकी प्रधान क्रिया है।

दांत की बीमारी – मसूढ़ों में फोड़ा, घाव, नासूर (Pyorrhoea), दांतों में कीड़े लगकर दांतों का क्षय होना या मसूढ़े की हड्डी में घाव (carious teeth), मुंह में स्नायु शूल का दर्द, मसूढ़े के चारों ओर सूजन के साथ दांतों में शूल का दर्द, दांत उखड़वाने के बाद वहां दांत का कुछ अंश रह जाना और उसकी वजह से दर्द की शिकायतें पैदा हो जाना तथा बच्चों के दांत निकलने के समय की 2-1 बीमारी इत्यादि में – हेक्ला लावा अन्य सभी दवाओं से ज्यादा फायदा करती है। पायोरिया में इसका टूथ-पाउडर भी व्यवहार में लाया जाता है ( इसकी 2x शक्ति 25-30 ग्रेन आधा औंस वैसलीन या ग्लिसरीन में मिलाकर दाँत में लगाएँ )

हड्डी की बीमारी – हड्डी का प्रदाह (osteitis), अस्थि-आवरक परदे का प्रदाह, अस्थि का अर्बुद (osteosarcoma) इत्यादि हड्डियों की घातक बीमारीओं में और उपदंश रोग से उत्पन्न (syphilitic) नाक की हड्डी के घाव में यह लाभदायक है; और बच्चों की रिकेट्स (rachitis) नामक हड्डी की बीमारी में भी फायदा करती है। गर्दन की गांठ (cervical glands) फूल जाने, बड़ी और कड़ी हो जाने पर – इससे फायदा होता है। पैर के नीचे की तरफ की सामने वाली हड्डी बढ़ जाना और बेकार हो जाना।

सदृश – साइलि, मर्क, फॉस, कैलि आयोड, कैल्के आयोड इत्यादि।

क्रम – 2x से 6 शक्ति।

हेक्ला लावा होम्योपैथिक दवा का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इसे किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें