hepatitis ka ilaj in hindi – हिपैटाइटिस का इलाज

1,608

साधारण यकृतशोथ (हिपैटाइटिस) सामान्यतः संक्रमित पानी, भोजन और पेय से होता है। इसके संक्रमण से लेकर रोग के लक्षण प्रकट होने तक में 20 से 40 दिन का समय लग जाता है।

बी-वायरसजनित यकृतशोथ

(हिपैटाइटिस-बी : Hepatitis B)

ड्रग्स के आदती लोगों में तथा संक्रमित रक्ताधान से यह रोग हो जाया करता है। संक्रमण से लेकर रोग के लक्षण प्रकट होने तक में 1 से 6 महीने का समय लग जाता है।

एलोपैथी : बी-कॉम्पलेक्स, लिव-52, आराम और सुपाच्य भोजन। एलोपैथी में वस्तुतः इस रोग का कोई उपचार नहीं है, केवल प्रकृति अपना कार्य करती है। उग्र यकृतीय विफलता के कारण कुछ केसेज़ प्राणघातक हो जाते हैं।

होम्योपैथी : मैंने हिपैटाइटिस-ए के अनेक मध्यम केसेज़ का होम्योपैथिक उपचार किया है जिनमें बिलिरूबिन का स्तर 18 एम.जी. था।

1. चिकित्सा प्रारंभ करते हुए सल्फर 200 प्रातःकाल केवल एक बार। दूसरे दिन से ब्रायोनिया 30, चायना 6 और चेलीडोनियम 30, चक्रिक रूप से।

2. तीव्र केसेज़ में मैं चियोनैंथस Q + कार्डूअस एम. Q (1 : 1) 5-8 बूंद प्रति 2-4 घंटे पर। कुनीन और शराब के कारण उत्पन्न पीलिया में यह उपचार लाभकारी है।

3. कैंसर की अन्तिम अवस्था में तीव्र पीलिया, लंबी बीमारी, मुखशोथ के साथ मुखव्रण, उदरोर्ध प्रदेश में स्पर्शकातरता और रोगभ्रम के लक्षणों में हाइड्रास्टिस 30 और चियोनैन्थस Q पर्यायक्रम से बहुत लाभदायक है।

4. सद्योजात (न्यू बोर्न) शिशु की पीलिया : सद्योजात (एक माह के अंदर के) और उसके उपर के शिशुओं जिनकी माता को गर्म-गरिष्ठ भोजन और सूखा मेवा खिलाया गया है – मैं पोडोफायलम और पल्साटिला 6 पर्यायक्रम से देता हूँ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Kishan kumar says

    hepatitis b

    1. Dr G.P.Singh says

      Aap rogi ka umra rang tatha rogi ka hight likhen taki sahi dawa ka selection kiya ja sake. Rogi ka rahan sahan swabhaw adi bishesh roop se likhen. Tatkal fayada ke liye aap Arsenic 30 subah ek bund len tatha Nux Vom 30 at bed time daily len. Pura laxan likhane ke bad punah dawa ka selection kar batlaya ja sakega.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें