कभी-कभी पेट से ऑत उतरकर नाभि या अण्डकोष में आ जाती है। पुरानी कब्जियत आदि कारणों से ऐसा हो जाता है ।
लाइकोपोडियम 30- खासकर जब पेट वायु से भरा हो, रोगी बहुत बेचैनी का अनुभव करे तब इस दवा का प्रयोग लाभप्रद रहता है ।
ओपियम 30- बार-बार पाखाना जाने की इच्छा, कै होना, जी मिचलाना, पेट में वायु का भर जाना इत्यादि उपसर्ग मौजूद रहने पर लाभ करती है।
आर्निका 30– चोट लगने या भारी वजन उठाने के कारण ऑत उतर जाने पर प्रयोग करें |
लैकेसिस 6- ऑत उतरने पर अगर सड़न शुरू हो जाये तो इस दवा का प्रयोग करना चाहिये ।
सल्फर 30 और नक्सवोमिका 30- अजीर्ण, कब्ज और अन्य उदररोगों के कारण ऑत उतरने पर सुबह सल्फर और रात के समय नक्सवोमिका का सेवन करें ।
प्लम्बम 3x- नाभि के चारों ओर भयंकर दर्द, शूल, वेदना, कब्जियत आदि उपसर्ग रहने पर इस दवा का प्रयोग करें ।
सल्फ्युरिक एसिड 30- ऑत उतरने के साथ ही अगर कै की अधिकता हो तो इस दवा का सेवन कर लाभ उठायें ।
आर्सेनिक 30- ऑत में ऐंठन व ऑत का सड़ना, पेट में वायु भरकर अकड जाये तो इस दवा का सेवन करें |
Ask A Doctor
किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.