Homeopathic Medicine For Fear In Hindi [ भय का होम्योपैथिक दवा ]

1,850

कैलि-कार्ब 30 – अकेले रहने में भय लगना, विशेषकर शाम को बिस्तर पर लेटते समय अकेले रहने से डरना, किसी दुर्घटना के घट जाने का भय, पागल हो जाने का भय तथा यह भय कि कहीं दूसरे लोग उनके मानसिक विक्षेप को न भाँप लें – इन लक्षणों में हितकर है।

ऐकोनाइट 30 – मृत्यु-भय के कारण बेचैन होना, गर्भावस्था में मृत्यु का भय, कोलाहल, भीड़ तथा अँधेरे का भय, रेलगाड़ी आदि में यात्रा करने का भय, भूत-प्रेत आदि का भय तथा बिना किसी कारण के भयभीत होने के लक्षणों में प्रयोग करें ।

प्लैटिना 30 – शोकाकुल होने के साथ ही मृत्यु-भय के लक्षणों में हितकर रहता है ।

बेलाडोना 6 – भय के कारण चिल्लाना और रोना तथा भय के साथ निरन्तर बनी रहने वाले वेदना में लाभकर है।

हायोसायमस 6, 30, 200 – कोई घायल न कर दे, विष न दे-दे अथवा मार न डाले – ऐसे भय के लक्षणों में प्रयोग करें । किसी से झगड़ा न हो जावे अथवा किसी के द्वारा दुत्कारे जाने के कल्पित भय में भी हितकर है।

हाइड्रो-फोबीनम 200 – पागल कुत्ते आदि के काटने पर पानी के भय के लक्षणों में इसका प्रयोग करना चहिए ।

ओपियम 20 – भय के कारण दस्त लग जाने पर इसके प्रयोग से लाभ होता है। भयोत्पादक कल्पनाओं तथा भय के कारण उत्पन्न होने वाले भय के रोगों में हितकर है।

स्ट्रैमोनियम 30 – एकान्त का भय, अँधेरे का भय, पानी से भय, कुत्ते का भय, अकेले न रह पाना, कमरे में रोशनी हुए बिना उसमें सो न पाना, चमकीली वस्तु से डरना, पानी में चमक होने के कारण उससे डरना तथा अन्य प्रकार के भय के लक्षणों में हितकर है ।

जेल्सीमियम 30 – युद्ध के दिनों में बम-वर्षा की कल्पना, भय के कारण दिल का धड़कने लगना, भय के कारण कम्पन, थकान तथा शक्तिहीनता के लक्षणों में इसे दें ।

फास्फोरस 30 – भविष्यत् दुर्घटना को सोच-सोचकर भयभीत होने वाले शीत-प्रधान व्यक्तियों के लिए लाभकर है ।

अर्जेण्टम नाइट्रिक 3, 30 – अपनी बुद्धि नष्ट हो जाने की आशंका से भयभीत बने रहना, किसी बात की प्रतीक्षा में घबराते रहना तथा जब तक कोई घटना नहीं घट जाय, तब तक भयभीत बने रहना-ऐसे लक्षणों वाले तथा हर बात में जल्दी करने वाले उष्णता-प्रधान रोगियों के लिए यह औषध हितकर है ।

क्यूप्रम-मेटालिकम 6, 30 – भय के कारण ऐंठन तथा आक्षेप पड़ जाने के लक्षणों में हितकर है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. sameer says

    upar charhne ke bad niche dekhne se dar isi dar se chhat ke kinare aane se darta hai ye kis dawa men hai

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Arsenic 200 in morning. May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें