Insomnia (Sleeplessness) Homeopathic Treatment In Hindi

1,572

आधुनिक दबाओं और तनावों तथा शारीरिक श्रम की कमी के कारण यह एक बहुत व्यापक रोग बनता जा रहा है। मानसिक उत्तेजना, बेचैनी, भय, आदि, लक्षणों के साथ नींद न आने की बीमारी हो जाती है। माथे में खून का दवाब ज्यादा हो जाता है। कारण का पता लगाकर इलाज करें।

एलोपैथी : कम्पोज, लारपोज, एटिवान, अल्जोलाम, लिब्राक्स, हाइनोटेक्स और अनेक दुसरे प्रशामक।

एलोपैथी के प्रभाव : इसमें संदेह नहीं कि इन औषधियों के दीर्घकालिक उपयोग से निम्नलिखित हानियां हो सकती हैं :

  • औषध निर्माताओं के दावों के विपरीत इसके इस्तेमाल की आदत बन जाती है।
  • कम्पोज और वेलियम के इस्तेमाल से अवसाद (डिप्रेशन) उत्पन्न हो जाता है। कुछ वर्षों के बाद इन रोगियों को अवसादरोधी लेना पड़ता है।
  • प्रशांतक और उच्चरक्तचापरोधी औषधियां लेने वालों को अक्सर पार्किंसन रोग हो जाता है।
  • एलोपैथिक औषधियों को लम्बे समय तक उपयोग करने से यकृतीय-विषाक्तता उत्पन्न हो जाती है।

अनिद्रा की होम्योपैथिक चिकित्सा बड़ी नपी-तुली है। कारण के अनुसार निम्न सारिणी में अनिद्रा की चिकित्सा के लिए होम्योपैथिक औषधियां दी गई है :

Homeopathic Remedies For Insomnia In Hindi

बेचैनी के साथ नींद न आये, खासकर कमजोर छोटे बच्चों या बुजुर्गों में जो चिन्ता करते हों या काम ज्यादा करते हों – पैसीफ्लोरा Q, 20-30 बूंद सोते समय

जब किसी खुशखबरी के कारण नींद न आये – कॉफिया 200, आवश्कतानुसार

जब डर, आतंक या किसी बुरी खबर के कारण नींद न आये – जल्सेमियम 30, दिन में 3 बार

मस्तिष्क में रक्त संचय के कारण नींद न आए – बेलाडोना 30, दिन में 3 बार

निराशा या दुःख, किसी निकट संबंधी की मौत के कारण नींद न आये – इग्नेशिया 200, या 1M, की 3 खुराक दें

जब लगातार विचारों के कारण मस्तिष्क आराम न पा सके और नींद न आये – नक्स वोमिका 30, दिन में 3 बार

जरा सी आवाज़ से नींद टूट जाये और फिर नींद न आये – सल्फर 30, दिन में 2 बार

खास कर बूढ़े व्यक्तियों में, जब दिन में तो नींद आये मगर रात में नहीं – फॉस्फोरस 30, दिन में 2 बार

चिंताओं के कारण नींद न आये – एम्ब्रा ग्रीसिया 30, दिन में 2-3 बार

स्नायविक कमजोरी आदि की वजह से, चिंता या उत्तेजना के कारण नींद न आये – काली फॉस 6x या 30 आवश्कतानुसार

नींद न आने की बायोकैमिक दवा – फेरम फॉस 30x

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें