लैट्रोडेक्ट्स हैसेल्टी [ Latrodectus Hasselti Homeopathy In Hindi ]

672

[ एक तरह के काले रंग के मकड़े से यह दवा बनती है ] – बहुत दिनों के यानी पुराने रक्तविषाक्तता रोग में ( खून में जहर फैल जाने की बीमारियों में ) इससे फायदा होता है। पाइमिया, सेप्टीसिमिया आदि में तेज दर्द रहने पर – इससे दर्द दूर हो जाता है, अगर किसी घाव के चारों ओर बहुत सूजन रहे तो वह भी घट जाता है। एचिनेशिया, पाइरोजिनियम, आदि भी उक्त बीमारी की उत्कृष्ट दवाएँ हैं। अंगों का पक्षाघात, पेशियाँ पतली पड़ जाना, स्मरण-शक्ति का घटना ( एनाकार्डियम ) और कान में गरजने की आवाज इत्यादि में भी इससे फायदा होता है। किसी बीमारी में साधारणतः अधिक इस्तेमाल में आने वाली दवाओं से कोई लाभ न हो तो इनके बाद इसका प्रयोग करके देखना चाहिए।

लैट्रोडेक्ट्स मैकटैनस – एंजाइना पेक्टोरिस ( हृदयशूल ), हृत्पिण्ड में तेज दर्द, साँस रुकने की हालत और श्वासकष्ट की बढ़िया दवा है।

क्रम – 6 शक्ति।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें