म्यूरिएटिक एसिड – Muriatic Acid

2,463

म्यूरिएटिक एसिड के लक्षण तथा मुख्य-रोग

( Muriatic Acid uses in hindi )

(1) टाइफाइड की उत्कृष्ट औषधि – फैरिंगटन का कथन है कि एसिड दो प्रकार के हैं : खनिज (Mineral acids) तथा वनस्पतिक (vegetable acids) इन दोनों में कमजोरी तथा शक्तिहीनता पायी जाती है। ‘खनिज’-एसिड में कमजोरी के साथ उत्तेजना (Irritability) भी होती है, ‘वनस्पतिक’-एसिड में उत्तेजना के बिना सिर्फ कमजोरी पायी जाती है। ध्यान देने की बात यह है कि सब एसिडों में अत्यन्त कमजोरी के लक्षण होते हैं। यही कारण है कि यह औषधि टाइफाइड की उत्कृष्ट दवा है। रोगी इतना कमजोर होता है कि बिस्तर में भी अपने को संभाल नहीं सकता, नीचे की ओर खिसकता जाता है, उसे बिस्तर में बार-बार संभालना पड़ता है। उसका निचला जबड़ा लटक जाता है। मुंह में छाले पड़ जाते हैं, जीभ सूख कर पहले से तिहाई हो जाती है, चमड़े जैसी लगती है। रोगी बेहोश पड़ा रहता है, बीच-बीच में कराहता है, स्पर्श से बिगड़ जाता है, उत्तेजित हो जाता है। क्योंकि यह ‘खनिज’ एसिड है, इसलिये यह उत्तेजना इसकी प्रकृति में है। ऐसी अवस्था टाइफॉयड में होती है।

इस प्रकार की कमजोरी आर्सेनिक और एसिड फॉस में भी पायी जाती है। आर्सेनिक में कमजोरी के साथ बेचैनी और घबराहट भी रहती है; एसिड फॉस में पहले मानसिक कमजोरी आती है, फिर शारीरिक; म्यूरिएटिक एसिड बार-बार नीचे की तरफ खिसक जाता है, फिर मानसिक कमजोरी आ जाती है। इन लक्षणों में ये तीनों टाइफॉयड में लक्षणानुसार दी जा सकती हैं। अन्य किसी रोग में ये लक्षण हों, तब भी ये दी जाती है।

(2) बावासीर की उत्कृष्ट औषधि – डॉ० गुएरेंसी के कथनानुसार यह बवासीर की प्रधान दवाओं में से एक है। ऐलो के प्रकरण में हम इस औषधि के बवासीर को ठीक करने के प्रभाव पर लिख आये हैं। बवासीर के मस्से सूज जाते हैं, नीले पड़ जाते हैं, छूआ नहीं जा सकता, छूने से बेहद दर्द होता है, चादर छू जाय तब भी रोगी चिल्ला उठता है। ठंडे पानी से दर्द बढ़ जाता है, गरम पानी से आराम मिलता है। इसके विपरीत ऐलो में ठंडे पानी से आराम मिलता है।

(3) कांच बाहर निकल पड़ना – बच्चों का गुदा-प्रदेश इतना कमजोर हो जाता है कि गुदा से हवा निकलते समय या पेशाब करते हुए कांच निकल पड़ती है। इस रोग में म्यूरिएटिक एसिड लाभ करता है।

(4) शक्ति – 6, 30, 200

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

3 Comments
  1. Anil Kumar Dhaniwala says

    Good and informative website.keep it up doctor Singh.

  2. Gajendra Singh kotesa says

    Piles and related problems are handled by Rmp and jhola chaap doctors,in allopathy they suggest medicine and surgery ??but homeopathy cures and remove it,s permanently without surgery ?? great Post ?

    1. Dr G.P.Singh says

      Thank. Suggest for service of man kind.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें