गर्भावस्था में कोयला, चुना खाने की इच्छा का होम्योपैथिक इलाज

464

गर्भावस्था में कोयला, खड़िया आदि वस्तुएं खाने की विचित्र इच्छा होने पर निम्नलिखित औषधियाँ हितकर हैं :-

कार्बो-वेज 30 – कोयला, खाने की इच्छा होने पर, माँसाहारियों की माँस सेवन में अरुचि, भूख-प्यास के न होने में दें।

कैल्केरिया-कार्ब 6, 30 – चाक, चूना, कोयला, पेंसिल आदि खाने की इच्छा होना तथा गरम वस्तुएं एवं घी, दूध आदि के प्रति अरुचि में दें ।

ऐलूमिना 6, 30 – चाक, निशास्ता, कोयला आदि खुश्क पदार्थ खाने की इच्छा में दें।

सीपिया 30 – भोजन से अरुचि में दें ।

विरेट्रम ऐल्ब 30 – खट्टी, नमकीन वस्तुएँ व ठण्डा भोजन खाने की इच्छा में।

नेट्रम-म्यूर 30 – नमक या नमकीन पदार्थ खाने की इच्छा में दें।

ऐर्जेण्टम नाइट्रिकम 3, 30 – मिट्टी, चाक, चूना तथा अपच-पदार्थ खाने की इच्छा में ।

चेलिडोनियम 6 – गरम पेय तथा अजीर्ण पदार्थ खाने की इच्छा में ।

सल्फर 30 – मीठी वस्तु अथवा अचार-चटनी खाने की इच्छा में।

काक्युलस 6 अथवा साइक्यूटा 30 – जली, मिट्टी, खड़िया, नमक आदि खाने की इच्छा होने में ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें