Scarlatina Treatment In Homeopathy – लाल ज्वर

317

यह रोग गन्दगीपूर्ण वातावरण में रहने, दूषित खाद्य-पदार्थ खाने, दूषित पानी पीने आदि के कारण होता है । इस रोग में शीत के साथ प्रबल ज्वर, जीभ का लाल पड़ जाना, वमन, अतिसार, प्लीहा की वृद्धि, रक्त की कमी, बेचैनी आदि लक्षण प्रकटते हैं । रोगी के शरीर पर चमकीले लाल रंग के दाने निकल आते हैं जिनमें खुजली मचती है । गले में घाव-सा हो जाता है। जब रोग बढ़ जाता है तो ज्वर 110 डिग्री तक पहुँच जाता है, बेहोशी आ जाती है, रोगी प्रलाप करने लगता है और लाल रंग के दाने काले पड़ने लगते हैं जो कि एक गंभीर स्थिति है ।

एकोनाइट 3x, 30- यह रोग की प्रथमावस्था की दवा है । इसमें ज्वर के साथ बेचैनी और प्यास रहती है ।

बेलाडोना 6x- यह रोग की प्रतिषेधक औषध है । साथ ही, रोग की प्रथमावस्था में भी दी जा सकती है जबकि तेज ज्वर हो, गले में लाली हो, शरीर पर लाल रंग के दाने हों आदि ।

एपिस मेल 6x, 30x- शरीर के समस्त अंगों पर सूजन आ जाने पर इसका प्रयोग करना चाहिये

आर्सेनिक एल्ब 30, 200– शरीर का कमजोर पड़ते जाना, शरीर का ठण्डा पड़ते जाना, प्यास बढ़ना, बेचैनी, मृत्यु-भय आदि लक्षणों में दें ।

मर्कसॉल 30- मुँह से लार आना, साँस से बदबू आना, मूत्र-ग्रन्थियों में सूजन आ जाना- इन लक्षणों में दें ।

ब्रायोनिया 30- यदि दाने एकाएक बैठते दिखाई दें तो इसका प्रयोग करना चाहिये |

रसटॉक्स 30- दानों का रंग स्पष्ट न हो और बैंगनी रंग के प्रतीत होते हों तो इस दवा का प्रयोग लाभ करता है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें